निजी बाजार में चने के माल को गारंटी से अधिक भाव
उपज मंडी में नाफेड की चना खरीदी शुरू

अमरावती /दि 8– चने की फसल की गारंटी भाव से खरीदी शुरू करने के बाद अब निजी बाजार में भी सुधार हुआ है. स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को चने को गारंटी से अधिक 70 रुपए प्रति क्विंटल भाव दिए गए. चने को औसतन 5 हजार 720 रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गए है.
रबी सत्र के चने की खुले बाजार में आवक शुरू है. सोमवार को स्थानीय मंडी में 791 बोरे की आवक हुई है. बाजार खुलने के बाद यार्ड में हुई निलामी में किसानों के चने को न्यूनतम 5650 रुपए गारंटी भाव व अधिकतम 5850 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिले. किसानों के हाथो में औसतन 5720 रुपए आए. केंद्र सरकार ने रबी सत्र के चने को 5650 रुपए गारंटी दाम दिेए है. इस दाम से सरकार ने नाफेड के माध्यम से शासकीय खरीदी 4 अप्रैल से शुरू की है. जिला मार्केटिंग के 9 व विदर्भ मार्केटिंग के 12 इस प्रकार से कुल 21 खरीदी केंद्रो पर 90 दिनों तक खरीदी शुरू रहेंगी. किसानों ने उसी के अनुसार पंजीयन करने की शुरूआत की है. फिर भी शासकीय खरीदी केंद्रो पर पंजीयन में विलंब हुआ. जिसकी वजह से प्रत्यक्ष खरीदी प्रक्रिया भी लंबी चलगी. जिसका लाभ निजी बाजारो के खरीददारो ने लिया है. बढ़ते दाम की वजह से चने की आवक भी बढ़ी है.