स्वास्थ्य विभाग की भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांगों की जगह भरी जाये
विभागीय आयुक्त पियुषसिंह को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.1– स्वास्थ्य विभाग जि.प. अमरावती व जिला सामान्य अस्पताल अमरावती द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान की ओर से 234 विविध पदों के लिए ठेका पद्धति से भर्ती किए जाने बाबत विज्ञापन अखबार में घोषित होने के बाद अनेक दिव्यांगों ने संपर्क कर इस भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांग व्यक्तियों का शासन नियोजननुसार उल्लेख नहीं. इसमें दिव्यांगों की भी जगह भरी जायेगी या नहीं, यह ज्ञात नहीं. ऐसी पूछताछ करने के साथ ही यह बात विभागीय आयुक्त पियुष सिंह से प्रत्यक्ष भेंट कर इस बाबत का निवेदन उन्हें सौंपकर स्वास्थ्य विभाग की 234 भरी जाने वाली नौकर भर्ती में शासन नियोजन के अनुसार दिव्यांगों को भी स्थान देने की मांग किए जाने की जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष तथा महासचिव किशोर बोरकर ने दी.
उन्होंने कहा कि दिव्यांग कानून 2016 के अनुसार दिव्यांग व्यक्ति के लिए शासन सेवा के पद पर 4 प्रतिशत आरक्षण मंजूर किया गया है व इसे अमल में लाने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मुंबई द्वारा 29 मई 2019 को शासन निर्णय निर्गमित किया गया है. जिसके अनुसार दिव्यांग व्यक्ति को शासकीय सेवा में नौकरी का अवसर उपलब्ध करवाया जाए. ऐसी विनती विभागीय आयुक्त पियुष सिंह से किए जाने पर उन्होंने सकारात्मक भूमिका लेते हुए दिव्यांग व्यक्तियों की जगह भरने संबंधितों को तुरंत कहने का आश्वासन दिया. जिस पर दिव्यांग व्यक्तियों की ओर से किशोर बोरकर ने पियुष सिंह का आभार माना.