दोनद गांव के पुनर्वसन में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करें
पेढी बैरेज प्रकल्प ग्रस्तों ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन
अमरावती/दि.30– पेढी बैरेज उपसा सिंचन योजना मध्यम प्रकल्प में शामिल किये गये दोनद गांव के पुनर्वसन का मसला विगत लंबे समय से प्रलंबित पडा है. जिसे लेकर दोनद गांववासियों द्बारा वर्ष 2014 से लगातार प्रशासन से ज्ञापन व निवेदन दिये जा रहे है. लेकिन अब तक मौजे रुस्तमपुर व मौजे नांदगांव पेठ में पुनर्वसन हेतू आरक्षित जमीनों पर रहने वाले अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका. ऐसे में संबंधित स्थानों से अतिक्रमण को हटाते हुए वहां पर दोनद गांववासी का जल्द से जल्द पुनर्वसित किया जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन दोनद गांव वासियों द्बारा जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, मौजे रुस्तमपुर व मौजे नांदगांव पेठ में पुनर्वसित आरक्षित जमीनों पर मौजूद अतिक्रमण को हटाने तथा वहां पर दोनद गांववासियों के पुनर्वसन हेतु जगह उपलब्ध कराने का आदेश अमरावती के तहसील कार्यालय को जल्द से जल्द दिया जाये. ज्ञापन सौंपते समय एड. पी. एस. खडसे, ज्ञानेश्वर दौतपुरे, पुरुषोत्तम मनोहर, प्रभाकर शेंडे, विनेाद मनोहर, गौतम मनोहर, संदीप शिंदे, विजय इंगले, आत्माराम आठवले, भारत मोरे, ज्ञानेश्वर मोरे, गणेश वाडेकर, प्रशांत तवाणे, प्रकाश मोरे, अर्जुन मनोहरे, संदिप शिंदे, सचिन मोरे, सुभाष मनोहरे, दादाराव शिंदे, नारायणराव वरटकर, रत्नाकर वाघ, विजु डोंगरे, पंकज वरेकर, नरेश मनोहरे, व्यंकटेश मनोहरे, संजय डोंगरे, प्रमोद तकाने, पुरुषोत्तम मनोहरे, अर्जुन मनोहर, अरुण दरेकर, भुषण तकान, रवि इंगले आदि उपस्थित थे.