अमरावती/दि.20- आरटीओ विभाग में हर रोज लाइसेंस आदि कामों के लिए लोगों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन अब विभाग द्वारा ऑफीस के गेट पर ही चेकिंग की जा रही है. जिसके चलते यहां प्रवेश करने से पहले लोगों को सतर्क रहना पड़ेगा. लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले नागरिकों के साथ ही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिससे यहां के कर्मचारियों सहित नागरिकों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है.
बता दें कि यातायात के नियमों का उल्लंघन होने के चलते सड़क दुर्घटनाएं ब़ढ़ी है. जिसमें सालाना 1 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है. लेकिन बड़े वाहनों व मुख्य मार्गों पर आरटीओ विभाग कार्रवाई करने की बजाय इन दिनों अपने ही कार्यालय परिसर में कार्रवाई करता नजर आ रहा है. रोजाना सैकड़ों लोग आरटीओ ऑफीस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं. यहां पर उनकी परीक्षा के साथ ही ट्रायल होता है. जिसमें यातायात नियमों से पूरी तरह से अवगत कराया जाता है. पश्चात संबंधित लाइसेंस दिया जाताहै. लेकिन इन दिनों आरटीओ विभाग में नियमों से अवगत कराने की बजाय दंडात्मक कार्रवाई से अवगत कराया जा रहा है. शहर में करीबन 99 प्रतिशत लोग हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन आरटीओ कार्यालय में हेलमेट समेत अन्य कारणों के चलते तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. सैकड़ों लोगों पर हो रही कार्रवाई संदेह का कारण बनी है. आरटीओ ऑफीस परिसर में चल रही इस कार्रवाई से लोगों में काफी नाराजी दिखाई दे रही है.