अमरावती

सलोखा व वॉलीबॉल स्पर्धा में एसबीएम क्रीडा मंडल प्रथम स्थान पर

सीपी डॉ. आरती सिंह के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिया गया

अमरावती/दि. 5 – पुलिस वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्तालय की ओर से 2 से 8 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसके तहत मंगलवार को मुख्यालय प्रांगण में जातीय सलोखा वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में स्थानीय एमबीएम क्रीडा मंडल ने जीत हासिल की. विजेता टीमों को सीपी डॉ. आरती सिंह के हाथों पुरस्कार का वितरण किया गया.
मुख्यालय प्रागण में आयोजित स्पर्धा में कुल 8 टीमे शामिल हुई थी. दिनभर चली स्पर्धा में स्थानीय एमबीएम क्रीडा मंडल ने प्रथम, अमरावती बॉइज क्रीडा मंडल ने द्वितीय व अंबापेठ क्रीडा मंडल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया. विजेता टीमों को डीसीपी मकानदार, डीसीपी विक्रम साली, एसीपी व थानेदारों की उपस्थिति में सीपी डॉ. आरती सिंह ने पुरस्कारों का वितरण किया.

Back to top button