अमरावतीमनोरंजनमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तेरी यादों की तन्हाईयों में….

गजल से मो. अबसार ने लुटी महेफिल

नागपुर के सं.तु.म. विश्वविद्यालय में शुरु है शतस्पंदन युवा महोत्सव
अमरावती/दि.31- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में 37 वें शतस्पंदन पश्चिमी श्रेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. युवा महोत्सव में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के छात्र अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे है. इसी के चलते अमरावती स्थित संत गाडगे बाबा विश्वविद्यालय के छात्र मो. अबसार व्दारा गजल तेरी यादों की तन्हाई में…. पढ कर महेफिल महेफिल को लुटकर उपस्थित युवाओं को झुमने पर मजबुर कर दिया.
नागपुर स्थित गुरु नानक भवन में विद्यार्थियों व्दारा प्रस्तुत गजलों का एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यार्थियो व्दारा प्रस्तुत कला का आनंद लिया. नागपुर विश्वविद्यालय की तेजस्विनी सुनील खोडतकर ने – वही आज सितारे तराशते थे. गजल प्रस्तुत की, इसी तरह से शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर के विद्यार्थी ने – दिल धडकने का सबब याद आया, वो तेरी याद थी अब याद आया, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय संभाजीनगर की छात्रा ने- मैं ख्याल हूं किसी और का, सोचता कोई और है. स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विश्वविद्यालय के छात्र ने – दिल है दुखाने के लिए, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के छात्र मो. अबसार ने -तेरी यादों की तन्हाईयों में प्रस्तुत कर हर किसी का दिल लुट लिया. वही मो. अबसार की गजल से पुरा हॉल तालियों की गडगडाहट से और वाह-वाह की आवाज से गुंज उठा. गजल की इस महेफिल से सभी विद्यार्थियों ने युवा मन को काफी प्रभावित किया. मो. अबसार के गजलों सुन कर वहीं उपस्थित निरिक्षक भी मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम में मो. अबसार की गजल लाईट वोकल( गजल) में पहला स्थान प्राप्त किया. मो. अबसार अब राष्ट्रीय स्तर की गजल स्पर्धा में जल्द ही सहभाग लेगें. उनके गजल की प्रशंसा पुरे कैंपस में की जा रही है. वही अमरावती विद्यापीठ सहित उनके निवास स्थान पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button