अमरावती
टिटंबा में पानी की टंकी भंगार अवस्था में
धारणी/ दि.25 – तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित टिंटबा गांव में प्रशासन व्दारा ग्राप की निधि अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर ग्रामवासियों के लिए 5 हजार लीटर की पानी की टंकी लगवायी थी. योजना अंतर्गत आनेवाले प्रत्येक गांव में भी सिनटेक्स कंपनी की पानी की टंकी लगवायी गई थी जो अब भंगार अवस्था में पडी है. गांव में जलापूर्ति का काम केवल कागजों पर ही हुआ है लाखों रुपए खर्च कर सिर्फ चार महीने ही पानी की टंकी का इस्तेमाल हुआ है. पिछले दो सालों से ग्रामसेवक की लापरवाही के चलते पानी की टंकी भंगार अवस्था में है और ग्रामवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है.