अमरावती

वर्ष २०२२ में मोबाइल चोरी के ७१ मामले दर्ज

साप्ताहिक बाजार में बढ़ रही घटनाएं

अमरावती /दि. २४ – शहर आयुक्तालय क्षेत्र से वर्ष २०२२ में मोबाइल चोरी के ७१ मामले दर्ज हुए है. जानकारी के अनुसार इससे अधिक मोबाइल गुम होने की जानकारी दर्ज की गई है. मोबाइल चोरी की सबसे अधिक घटना शुक्रवार बाजार व शहर के मध्यवर्ति इलाकों में हुई है. इसमें अनेक महंगे मोबाइल चोरी हुए है. मॉर्निंग वॉक करनेवाली महिला चेनस्नेचर्स का टारगेट बनी है.
* ७१ मोबाइल चोरी, २१ मिले
शहर के दस पुलिस थाना क्षेत्र से ७१ मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज है. इनमें से २१ मोबाइल मिलने की जानकारी पुलिस ने दी.
२०२१ की तुलना में बढ़ी चोरी
वर्ष २०२१ की तुलना में मोबाइल चोरी बढने की जानकारी पुलिस प्रशासन ने दी. पुलिस ने निरीक्षण दर्ज किया है. कई लोग शिकायत करना टाल रहे है.

इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मोबाइल चोरी
फ्रेजरपुरा परिसर के शुक्रवार बाजार सहित शहर के मध्यवर्ति स्थान, लोगों के मकान से मोबाइल चोरी की घटना हो रही है. गाडगे नगर से पुराना कॉटन मार्केट परिसर में मोबाइल चोरी हुए है.
* सीईआयआर की वेबसाइट को भेंट दें
* एफआईआर दर्ज होने के बाद सीईआयआर की वेबसाइट को भेंट दे.
*चोरी हुए मोबाइल के लिए वेबसाइट की ब्लॉक/लॉस्ट मोबाइल पर क्लिक करें.

जल्द करें शिकायत
सबसे पहले पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करें. आप ऑनलाइन भी मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कर सकते है. एफआईआर की कॉपी और शिकायत नंबर याद से लें.
-सीमा दातालकर,
पुलिस निरीक्षक, सायबर

Related Articles

Back to top button