तिवसा में भाजपा ने लगाई शिवसेना उबाठा व कांग्रेस में सेंध
सैकडों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा में किया प्रवेश

* विधायक राजेश वानखडे के नेतृत्व पर जताया विश्वास
* प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के हाथों पहना भाजपाई दुपट्टा
तिवसा /दि.1– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए शिवसेना उबाठा सहित कांग्रेस के सैकडों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है. इस जरिए तिवसा क्षेत्र में भाजपा ने शिवसेना उबाठा व कांग्रेस में जबर्दस्त सेंध भी लगा दी है. इसे तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना व भाजपा के लिए जबर्दस्त झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, अमरावती जिले का पालकमंत्री नियुक्त होने के उपरान्त राज्य के राजस्व मंत्री व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले गत रोज पहली बार अमरावती के जिला दौरे पर आये थे. जिसके चलते तिवसा में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के स्वागत हेतु एक समारोह का आयोजन किया था. इसी समारोह के दौरान पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति के बीच तिवसा क्षेत्र के सैकडों शिवसेना उबाठा व कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विधायक राजेश वानखडे के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. जिनका प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने भाजपा का दुपट्टा पहनाते हुए पार्टी में स्वागत किया. भाजपा में प्रवेश करने वालों में शिवसेना उबाठा की मोर्शी महिला तहसील प्रमुख प्रणिता अमोल नवले, भातकुली के पूर्व तहसील प्रमुख वंसतराव इंगले, भातकुली के पूर्व सभापती संजय कोलटके, अमरावती के तहसील प्रमुख मुन्ना वसु, मोर्शी के उप तहसील प्रमुख सोपान निस्ताने, युवासेना के जिला महासचिव मोरेश्वर इंगले, युवसेना के पूर्व उपजिला प्रमुख अंकुश सोलव, युवा सेना के अमरावती तहसील प्रमुख सचिन हटवार, काँग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेशराव कांडलकर, युवासेना के पूर्व उपतालका प्रमुख नवनीत उमेकर, यावली के युवासेना सर्कल प्रमुख ऋग्वेद भुरे व पवन लुंगे, वायगांव के शाखा प्रमुख अनिल इंगोले, विभाग प्रमुख संतोष गाधे, युवा सेना उप तालुका प्रमुख राहुल मानकर, राजुरवाडी के सर्कल प्रमुख दत्तराज इंगले, नेरपिंगलाई के सर्कल प्रमुख अमोल नवले, शाखा प्रमुख सुनिल ठाकरे, कैलास गेडम, प्रशांत टेकाडे, सुधीर अर्डक, सतीश टेकाले, श्रीधरराव सोलव, राहुल घडेकर, गजानन राजूरकर, प्रशांत ठाकरे, अजय चौधरी, वैभव देशमुख, सुकेश मोहोड, सौरभ देशमुख, प्रफुल मंगले, नाना कोहले, युवा सेना शाखा प्रमुख अभिषेक मांडेकर, बूथ प्रमुख प्रदीप ठाकरे, अतुल शेंद्रे, राजेंद्र गायकी, सुरज कुरसुंगे, नरेंद्र खंडकर, प्रमोद घाटे, राजू निस्ताने, सुनील भूयार, गौरव हनवते, रोषण मानकर, मोहन नंदाने, महिला बूथ प्रमुख भारती इंगले तथा वरिष्ठ शिवसैनिक नरेंद्र कोठीकर, बंडू खर्चान, गजानन बोंडाइत, सुनील बुरघाटे, शेख फिरोज शेख उस्मान, प्रशांत झास्कर, ज्ञानेश्वर खडसे, सचिन हाडे, शिवदास जवंजाल, सुरेंद्र गावंडे, सचिन गुंफेकर, चंदू भगत, अरुण गाढ, प्रमोद लसनकर, मंगेश बारबुद्धे, गुड्डू कुचे, ज्ञानेश्वर निर्मल, राजू यावले, गोपाल ठाकूर, रोशन येरणे, अमोल वानखडे, संकेत धसकट, भैया यादव सहित शिवसेना उबाठा व कांग्रेस पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों व सदस्यों का समावेश रहा.
इस समय भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सभी का अपनी पार्टी में भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस अवसर पर भाजपा के जिला महासचिव नितीन गुडधे व विवेक गुल्हाने, जिला उपाध्यक्ष प्रदिप गौरखेडे व छाया दंडाले, जिला सचिव अमरदीप तेलखडे, तिवसा विधानसभा विस्तारक जयंत आमले, तिवसा तहसील प्रमुख नीलेश श्रीखंडे व भातकुली तहसील अध्यक्ष सोपान गुडधे आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.