अमरावती

दो दिनों में 46 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक

बंफर आवक से कृषि उपजमंडी हाउसफुल

  • 4 हजार से 4800 रुपए प्रति क्विंटल दाम

अमरावती/दि.27 – ग्रामीण क्षेत्रों के किसानो की दीपावली सोयाबीन फसल पर ही निर्भर रहती है. दीपावली को आठ दिन शेष है ऐसे में कृषि उपजमंडी में सोयाबीन की आवक शुरु हो चुकी है. सोमवार को 26 हजार 117 तथा मंगलवार को 19 हजार 809 क्विंटल सोयाबीन ऐसे दो दिनों में 46 हजार क्विंटल सोयाबीन की बंफर आवक कृषि उपज मंडी में हुई है.
सोयाबीन के अलावा 1094 क्विंटल तुअर की भी आवक मंडी में हुई है. किसानों व्दारा बडे प्रमाण में बिक्री के लिए कृषि फसल लाते ही दामों में भी गिरावट आयी है. वर्तमान परिस्थिति में सोयाबीन को साढे पांच हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिलना चाहिए था किंतु सोयाबीन को प्रत्यक्ष में व्यापारियों व्दारा मंगलवार को 4 हजार से 4,800 रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गए. वहीं तुअर की फसल को 5 हजार 750 से 6 हजार रुपए तक दाम दिए जाने से किसानों को राहत मिली है.
दीपावली के अवसर पर किसानों व्दारा सोयाबीन फसल की बिक्री शुरु की जाती है. इस साल वापसी की बारिश के चलते किसानों के सोयाबीन का नुकसान हुआ. जिन किसानों ने सोयाबीन की फसल काटकर जमा की थी वापसी की बारिश के कारण सोयाबीन की फसल में अंकुर फुटने की शुरुआत हुई. जिससे सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ. जिन किसानों ने बारिश से सोयाबीन की फसल को बचाया वे किसान अब दीपावली का त्यौहार मनाने हेतु कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए सोयाबीन की फसल लाने की शुरुआत की है.
नाफेड व्दारा भी सोयाबीन फसल का पंजीयन करने का काम शुरु कर दिया गया है. किंतु जिन किसानों को पैसो की आवश्यकता है उन्होंने नाफेड को पीठ दिखा दी है और वे कृषि उपज मंडी के व्यापारियों को ही सोयाबीन बेचना योग्य समझ रहे है. इतना ही नहीं किसानों ने नाफेड में अब तक अपनी फसल का पंजीयन भी नहीं किया. सोमवार सुबह से ही किसानों व्दारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोयाबीन लाया गया. मंडी परिसर में किसानों व्दारा लाए गए सोयाबीन से कृषि उपजमंडी हाउसफुल हो चुकी है. दीपावली त्यौहार के लिए पैसों की आवश्कता है. जिसमें जो दाम व्यापारियों व्दारा दिए जा रहे है उसी दाम में किसान अपना सोयाबीन बेच रहे है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दाम बहुत कम है ऐसा किसानों का कहना है.

सोयाबीन की आवक शुरु

दीपावली आते ही सोयाबीन की आवक कृषि उपजमंडी में शुरु हो जाती है. जिससे कृषि उपज मंडी परिसर सोयाबीन की फसल से फुल हो जाता है. किसानों के साथ हजारों मजदूरो को भी रोजगार प्राप्त होता है. मंगलवार को कृषि उपज मंडी में तुअर 1,094, मूंगफल्ली 496 तथा सोयाबीन 19,890 व चने के 1,240 बोरे की आवक कृषि उपज मंडी परिसर में हुई.
– अशोक दहिकर, सभापति कृषि उपजमंडी अमरावती

Related Articles

Back to top button