विदर्भ में भी संक्रमण की दूसरी लहर का असर हुआ कम
कल केवल 308 नये संक्रमित मिले, 18 की हुई मौत
अमरावती/दि.15 – विगत फरवरी माह से अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में कोविड की महामारी ने जबर्दस्त कहर बरपाया था. किंतु अब धीरे-धीरे सभी जिलों में रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या घट रही है और विगत सप्ताह जहां रोजाना 500 के आसपास मरीज पाये जा रहे थे, वहीं अब यह संख्या 300 के आसपास पहुंच गई है. गत रोज समूचे विदर्भ क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान केवल 308 नये संक्रमित मरीज पाये गये. यह दूसरी लहर के बाद अब तक की सबसे कम मरीज संख्या है. वहीं गत रोज दिनभर के दौरान विदर्भ क्षेत्र में केवल 18 मरीजों की मौत हुई है.
गत रोज जहां अमरावती में 90 संक्रमित मरीज पाये गये, वहीं उपराजधानी नागपुर में केवल 30 नये संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा यवतमाल में 10, चंद्रपुर में 31, वर्धा में 4, भंडारा में 16, गोंदिया में 3, गडचिरोली में 11, बुलडाणा में 55, अकोला में 14 तथा वाशिम में 44 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ ही इन दिनों विदर्भ क्षेत्र के सभी जिलों में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या भी घट रही है. इस समय नागपुर में 1 हजार 770, अमरावती में 1 हजार 623, अकोला में 1 हजार 290, यवतमाल में 445, बुलडाणा में 257, चंद्रपुर में 881, भंडारा में 175, वर्धा में 325, वाशिम में 599, गडचिरोली में 323 तथा गोंदिया जिले में सबसे कम 123 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. वहीं गत रोज नागपुर में 3, अमरावती में 1, यवतमाल में 1, चंद्रपुर में 6, गडचिरोली में 2, बुलडाणा में 2, अकोला में 2 तथा वाशिम में 1 कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई.
जिलानिहाय स्थिति
जिला संक्रमित मौत एक्टिव पॉजीटीव
अमरावती 90 1 1,623
यवतमाल 10 1 445
बुलडाणा 55 2 257
अकोला 14 2 1,290
वाशिम 44 1 599
नागपुर 30 3 1,770
चंद्रपुर 31 6 881
वर्धा 04 0 325
भंडारा 16 0 175
गोंदिया 03 0 123
गडचिरोली 11 2 323
कुल 308 18 7,811