अमरावती

महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए रापनि ने किया नियोजन

श्रीक्षेत्र सालबर्डी में श्रद्धालुओं की उमडेंगी भीड

मोर्शी /दि. ८– महाशिवरात्रि के शुभपर्व पर श्री क्षेत्र सालबर्डी तथा श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर मे श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इस द़ृष्टि से तैयारियां आरंभ हो चुकी है. रापनि महामंडल ने भी विशेष गाडियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधा देने का नियोजन किया है. विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण श्रद्धालु सालबर्डी यात्रा का लाभ नहीं ले पाएं. इसलिए अनेकों ने अभी से नियोजन किया है. महाशिवरात्रि के शुभपर्व पर श्रीक्षेत्र सालबर्डी और श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर में श्री शंभु महादेव यात्रा १५ से २३ फरवरी दौरान आयोजित की गई है. इस यात्रा में अमरावती जिले से नहीं बल्कि विदर्भ के अनेक क्षेत्र और मध्यप्रदेश से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है. दो वर्ष तक यात्रा नहीं लगने से इस बार यात्रा में भीड़ उमडने की संभावना है. इसलिए श्रद्धालुओं को सुविधा होने की द़ृष्टि से एसटी महामंडल ने इस बार अतिरिक्त बसें छोडने का नियोजन किया है. राज्य परिवहन महामंडल अमरावती विभाग द्वारा यात्रा दौरान यवतमाल, अमरावती, धामणगांव रेल्वे, परतवाडा, चांदूर बाजार, दर्यापुर, वरूड, मोर्शी, तिवसा से यात्रियों को सीधे बसफेरियां उपलब्ध कराई जाएगी. तथा श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर के लिए अमरावती और बडनेरा स्थानक से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है.

इस प्रकार रहेगा यात्रा किराया
अमरावती-सालबर्डी मार्ग से लेहगांव – १०५ रुपए
मोर्शी-सालबर्डी व्हाया दापोरी -२५ रुपए
मोर्शी-सालबर्डी व्हाया पाला -१५ रुपए
चांदूर बाजार-सालबर्डी व्हाया -७० रुपए
मोर्शी, दापोरी
परतवाडा-सालबर्डी मार्ग से चांदूर, -११५
मोर्शी, दापोरी
वरूड-सालबर्डी व्हाया हिवरखेड -४५ रुपए

रापनि की बसों में करें सफर
श्रद्धालु यात्रियों ने अवैध परिवहन करने वाले खतरनाक वाहनों से सफर न करते हुए राज्य परिवहन महामंडल की बसों में सफर करें.
-नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक
राज्य परिवहन महामंडल

Related Articles

Back to top button