अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक राणा और सीपी के हस्ते शुभारंभ

शहीद भगतसिंग मंडल की झांकी का

अमरावती/दि.10– विदर्भ के विघ्नहर्ता अमरावती की शान, शहीद भगतसिंग मंडल, तखतमल कॉलेज के पास राजापेठ की झांकी का उद्घाटन सोमवार की संध्या विधायक रवि राणा व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के शुभहस्ते अत्यंत हषोल्लास से किया गया. इस बार मंडल ने गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी मंदिर की झांकी भाविकों की सेवा में प्रस्तुत की है. इस समय मान्यवरों के हस्ते हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती की गई. जिससे संपूर्ण वातावरण उत्साह और भक्ति से सराबोर हो गया था.
मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने अनुशासनबद्ध नियोजन किया. जिसकी विधायक राणा ने प्रशंसा की. राणा ने कहा कि, गणेशोत्सव के माध्यम से समाज प्रबोधन होना चाहिए.
सीपी रेड्डी ने कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए किसी की भी भावना बगैर आहत किये उत्सव मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि, भक्ती शक्ति का अनोखा संगम अर्थात गणेशोत्सव परंपरां व संस्कृती के जतन का प्रयत्न भी सभी को करना चाहिए. आरती पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. उसी प्रकार पटाखे फोडकर आनंद व्यक्त किया गया. इस समय विधायक रवि राणा, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, डीसीपी गणेश शिंदे, पीआई रिटा उईके, पीआई अंभोरे, एपीआई महेंद्र इंगले, डॉ. पुरुषोत्तम बुरखंडे, रामचंद्र बुरखंडे, तेजलाल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, जीतू दुधाने, दिनेश सेठिया, विजू सेठ खंडेलवाल (वीर हनुमानजी), नितिन बोरेकर, रोहन शर्मा मोहित भोजवानी, भीमराव बुरखंडे, रमेश निकोरे, गणेश सिंह चौहान, अरुण टाटके, अनिल अग्रवाल, विष्णु लांजेवार, भूपेन्द्र भाकरे, राहुल निकोरे, डॉ. चैतन्य बुरखंडे, शेर सिंह चौहान, मयूर मोरे, मिलिंद शिरभाटे, मनोज अग्रवाल, कुशल बोबडे, मंगेश ताटके, प्रसाद भगत, सूरज भुरले, अजय बोबडे, रोहन शर्मा आदि हजारों भाविक भक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button