अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पालकमंत्री पाटिल के हाथों मनपा क्षेत्र में कई विकास कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन

अमरावती/दि.9 – राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों आज अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में विविध विकास कामों का भूमिपूजन करने के साथ ही पूर्ण हो चुके विकास कामों का लोकार्पण किया गया. इस हेतु आज दोपहर 12.15 बजे मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार में आयोजित समारोह में पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल सहित राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, रवि राणा व प्रताप अडसड, मनपा आयुक्त व प्रशासक देवीदास पवार, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, संजय नरवणे व प्रवीण काशिकर उपस्थित थे.
इस अवसर पर सर्वप्रथम पालकमंत्री पाटिल के हाथों नुतनीकरण किये गये विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही ई-डाक सेवा, घनकचरा सी एण्ड डी वेस्ट ऑनलाइन व्यवस्थापन प्रकल्प, जिला नियोजन समिति के नाविण्यपूर्ण घटक अंतर्गत बडे प्राणियों के लिए रहाटगांव व कोंडेश्वर में शवदाहिनी के निर्माण, प्राणी निवारा केंद्र व पशु उपचार केंद्र, कैम्प परिसर में संत गाडगे बाबा अभ्यासिका तथा 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत उत्तमनगर में स्वास्थ्य शिविर व मंदिर के निर्माण जैसे विविध विकास कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया. इस समय पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील के हाथों शहर अभियंता इकबाल खान, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, अभियंता राजेश आगरकर व ठेकेदार जुजर सैफी का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर संध्याताई टिकले, कुसुमताई साहु, डॉ. गणेश खारकर, पूर्व स्थायी समिती सभापती सचिन रासने, राधा कुरील, पूर्व सभागृह नेता सुनिल काले, पूर्व पार्षद हरीश जगमलानी, मिलींद बांबल, अजय सारसकर, संजय अग्रवाल, सुहास घोंगे, बलदेव बजाज, प्रदिप बाजड, धिरज हिवसे, पद्मजा कौंडण्य, वंदना हरणे, सुनंदा खरड, वंदना कंगाले, रेखा भुतडा, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, शहर अभियंता इकबाल खान, महिला व बालविकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सहाय्यक आयुक्त योगेश पिठे, भुषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, विवेक देशमुख, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, विधी अधिकारी श्रीकांतसिंह चव्हाण, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ. सचिन बोंन्द्रे, एनयुएलएम विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी पी. यु. वानखडे, उद्यान अधिक्षक श्रीकांत गिरी, बाजार परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, सहाय्यक निवडणूक अधिकारी अक्षय निलंगे, सहित मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन महिला व बालविकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे तथा आभार प्रदर्शन उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने किया. आयोजन की सफलता के लिए मनपा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने महत प्रयास किये.

Back to top button