अमरावती

दैनिक आयुर्वेद नगरी का लोकार्पण व प्रकाशन कल

अमरावती /दि.25– धम्मप्रचार व आयुर्वेद का प्रचार व प्रसार करने हेतु दैनिक आयुर्वेद नगरी यह वर्तमानपत्र अमरावती से शुरू हो रहा है. दैनिक आयुर्वेद नगरी का लोकार्पण व प्रकाशन कार्यक्रम 26 नवबर को संविधान सम्मान दिन के अवसर पर आयोजित किया गया है. दैनिक आयुर्वेद नगरी के मुख्य संपादक पूज्य भंते संघपाल जीवकर थेरो के आयोजन में इस समाचार पत्र का लोकार्पण व प्रकाशन 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक पर महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन कर किया जायेगा. इस कार्यक्रम के उद्घाटक आनंदजी हिवराले, योगाचार्य तथा पूर्व मुख्याध्यापक कार्यक्रम के अध्यक्ष खडसे, संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार संघ की उपस्थिति में तथा आंबेडकरी कवि क्रांतिभूषण खडसे, आंबेडकरी गायक प्रकाश वानखडे, समाजसेविका व रिपाई नेता सविताताई भटकर, रेखाताई भारशंकर, समाज सेविका, पंथर नेता विशुध्दानंतर जवंजाल, आंबेडकरवादी बहुजन पंथर सेना के विदर्भ अध्यक्ष भोला महाराज इन मान्यवरो की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया है .

इस कार्यक्रम में प्रेस संपादक व पत्रकार संघ के पत्रकार पत्रकार धीरज वंजारी, उत्तम इंगोले, दिनेश कपूर, भास्कर गवई, संतोष चव्हाण, प्रशांत आखरे, संतोष पिडेकर, सतीश हरणे, महादेव लोणकर, नागेश उबंरकर, राजेंद्र वाटाणे, दिपक इंगले दीपक नवले, आनंद इंगले, जयकुमार बुटे, रविंद्र फुले, राहुल रामटेके, नंदकिशोर पाटील, प्रदीप विघ्ने, अभिजीत इंगले, रणजित इंगले, शरद वानखडे, गौरव इंगले, प्रताप गोंडाने, कैलाश इंगले, सतीश वानखडे, भारत अवचार आदि इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के संपादक प्रतिनिधि पत्रकार बांधव उपस्थित रहेंगे. दैनिक आयुर्वेद नगरी इस समाचार पत्र के प्रकाशन व लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन दैनिक आयुर्वेद नगरी के मुख्य संपादक डॉ. भंते संघपाल जीवक थेरो ने किया है.

Related Articles

Back to top button