ट्रॅम्पोलिन व टम्बलिंग राज्य अजिंक्यपद स्पर्धा का पालकमंत्री के हाथों उद्घाटन
एचव्हीपीएम के क्रीडा मंदिर की आवश्यक सुविधा के लिए पूरा सहयोग करेंगे
* पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन
अमरावती/ दि. ९– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के क्रीडा क्षेत्र के कार्य व परंपरा गौरवास्पद है. राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर इस उपक्रम को बरकरार रखकर संस्था ने वैश्विक स्तर पर अनेक खिलाडियों को ऊंचा उठाया है. अत: मंडल के क्रीडा मंदिर में आवश्यक सुविधा व अन्य उपक्रम के लिए शासन की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा. ऐसी ग्वाही राज्य की मंहिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने आज दी.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व महाराष्ट्र हौशी जिम्नस्टिक्स संगठन के संयुक्त तत्वावधान में १६ वा ट्रॅम्पोलिन व टम्बलिंग राज्य अजिंक्य पद स्पर्धा का उद्घाटन पालकमंत्री के हाथों एचव्हीपीएम परिसर के अनंत क्रीडा मंदिर में हुआ. उस समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके , मंडल के प्रधान सचिव पद्म श्री प्रभाकरराव वैद्य, श्रीकांत चेंडके, प्राचार्य अजयपाल उपाध्याय, जिम्नस्टिक संगठन के संजय शेटे, रविन्द्र खांडेकर, पवन भोईर, नितीन पवित्रकार राजेन्द्र महल्ले उपस्थित थे.
पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती ही रहती है. परंतुु खेल में शामिल होना यह सबसे महत्वपूर्ण बात है. खिलाडियों को हार-जीत के बारे में विचार न कर अपना खिलाडी वृत्ति को बरकरार रख कर अपना कार्य करे. ऐसा कहकर पालकमंत्री ने सभी शामिल होनेवाले खिलाडियों को शुभकामना दी.
इस अवसर पर वैभव मानगुटे, अनन्य साई, आकाश धोटे, सताक्षी, अजय पहुरकर इन खिलाडियों ने जिम्नॅस्टिक्स क्रीडा प्रकार के अप्रतिम प्रस्तुतिकरण कर उपस्थितों को चकित किया.