अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
बिल्डर एसो. ऑफ इंडिया अमरावती सेंटर का पदग्रहण समारोह
नए अध्यक्ष नितिन चेंडूलकर ने संभाला पदभार

अमरावती/दि.25-सिटी क्लब अमरावती में बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया अमरावती सेंटर का पद ग्रहण समारंभ संपन्न हुआ. इसमें नए अध्यक्ष नितिन चेंडूलकर ने अपना पदभार संभाला. तथा सेक्रेटरी के तौर पर सागर बूटे ने अपना पदभार संभाला और ट्रेजर के रूप में अनुराग लड्डा ने अपना पदभार संभाला. कार्यकारिणी में विनोद चांडक, नरेंद्र दापूरकर, प्रदीप चड्ढा, एस.आर. राठी का समावेश है. बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया अमरावती सेंटर के सभी मेंबरों की ओर से नए अध्यक्ष एवं नई कार्यकारिणी को बधाइयां दी गई. सिटी क्लब अमरावती आयोजित पदग्रहण समारोह में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.