अमरावती

इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यूट का पदग्रहण समारोह आज

अध्यक्ष अमित गिल्डा और सचिव प्रा. अनुराग तिवारी लेंगे शपथ

अमरावती/दि.14– भारत में अग्रणी व्यवसायिक निकायों में से एक इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यू अमरावती शाखा का वर्ष 2023-25 के लिए पदग्रहण समारोह स्थानीय होटल ग्रेस इन में गुुरुवार की शाम 6.30 बजे होने जा रहा है. अध्यक्ष के रुप में शहर के विख्यात इंजीनियर अमित गिल्डा और सचिव के रुप में प्रतिभावान इंजी. प्रा. अनुराग तिवारी अपने पद की शपथ लेंगे.
कांक्रीट दिवस एवं इंजीनियर दिवस के उपलक्ष्य में अदानी सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में अदानी सीमेंट नागपुर के रिजनल टेक्नीकल हेड इंजीनियर अमिश बिसने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढाऐंगे. आईटीआई नागपुर सेंटर के पदाधिकारी पाटरनकर एवं कावलकर भी प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. इसी तरह संस्था के मार्गदर्शक एवं पूर्वाध्यक्ष डॉ. प्रकाश पचगाडे तथा इंजी. ए. पी. डांगे प्रमुख उपस्थित रहेंगे. कांक्रीट निर्माण और इसकी विशेषज्ञताओं के विकास को बढावा देने, प्रौद्योगिके के लिए व्यवहारिक प्रासंगिकता की अनुसंधान एवं विकास समस्याओं की पहचान करना, कांक्रीट निर्माण क्षेत्र में समय-समय पर प्रासंगिकता के आधार पर व्याख्यान, सेमिनार, प्रदर्शनी तथा उत्कृष्ट उपलब्धियों पर पुरस्कार का आयोजन करना यह संस्था के मुख्य उद्देश्य है. कांक्रीट निर्माण प्रौद्योगिक की बेहतर समझ निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों का सहयोग कर विकास कार्यो में योगदान देना संस्था का विशेष उद्देश्य है. आईसीआई के इस पदग्रहण समारोह में इंजी. अमित गिल्डा, अध्यक्ष इंजी. डॉ. अनुराग तिवारी सचिव और इंजी. हिरल अडिया कोषाध्यक्ष पद की शपथ लेंगे. इसी तरह सम्मानित सदस्य के रुप में इंजी. पी. वी. खांडवे, इंजी. नरेंद्र दापुरकर, डॉ. मो. जुहैर, इंजी. मयूर कोकाटे, इंजी. विनित केडिया भी शपथ लेंगे. आईसीआई की इस नई कार्यकारिणी के पदग्रहण समारोह के अवसर पर अनेक संस्थाओं ने शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button