
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – इनरव्हील क्लब अमरावती का हाल ही में पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ. एकनाथपुरम में पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रद्धा गहलोत ने नवनियुक्त अध्यक्षा वैशाली मायानी को पदभार सौंपा. इस समय उपाध्यक्ष पद पर सहसहमती से अरुणा वोरा का चयन किया गया तथा सचिव पद पर संजीवनी वाट, कोषाध्यक्ष पद पर किरण मित्तल, आयएसओ पद पर सीमा तुले, क्लब करसपॉडेंस पद पर पुष्पा लांडगे व सीसीसी के लिए श्रद्धा सिंघानीया का चयन किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. शीला चौधरी ने मार्गदर्शन किया और एक गरीब जरुरतमंद छात्रा की शिक्षा के लिए संपूर्ण वर्षभर की पुस्तके भेंट दी गई. इस समय पूर्व सदस्य अभिहिता वाट, पूर्व अध्यक्षा सीमा श्रीवास्तव, हेमा डोंगरकर, रजनी खत्री, भावना कुदले, मंजू राठी, मेघा वासेवाय, मंदा सोणवणे, सोनल निर्बाण आदि उपस्थित थे.