19 को तीन दिवसीय बिझनेस एक्स्पो का उद्घाटन
अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सोनू शर्मा के हाथो होगा शुभारंभ
पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.2 – स्थानीय महापरिवर्तनम फाउंडेशन द्बारा अपने स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान के सहयोग से आगामी रविवार 19 मार्च से अमरावती में तीन दिवसीय बिजनेस एक्स्पो एवं उद्योजकता विकास परिषद का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित होने जा रहे इस उपक्रम का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सोनू शर्मा द्बारा किया जाएगा. साथ ही उद्घाटन अवसर पर सोनू शर्मा का व्याख्यान भी होगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आयोजकों द्बारा दी गई.
महापरिवर्तनम फाउंडेशन के चंद्रकांत इंगले एवं स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान के किरण पातुरकर द्बारा इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, महापरिवर्तनम फाउंडेशन औद्योगिक व शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत है तथा नव उद्योजकों के प्रस्ताव तैयार कर उन्हें कर्ज उपलब्ध कराने और विविध संस्थाओं के जरिए प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने का काम करती है. इसके साथ ही स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान द्बारा अब तक 700 नवउद्योजकों को अपना उद्योग सफलतापूर्वक ढंग से स्थापित करने में सहायता की गई. साथ ही उद्योग स्थापना के पश्चात इन नवउद्योजकों को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देने का काम स्वयंसिद्ध संस्था द्बारा किया जा रहा है. इन दोनों संस्थाओं द्बारा एकसाथ आकर विदर्भ क्षेत्र के युवाओं को उद्योजकता के साथ जोडने हेतु अमरावती में तीन दिवसीय बिजनेस एक्स्पो व उद्योजकता विकास परिषद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ख्यातनाम प्रेरक वक्ता सोनू शर्मा को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है. जिनके हाथों उद्योग क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले कुछ उद्योजकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही महापरिवर्तनम के चंद्रकांत इंगले तथा स्वयंसिद्ध के किरण पातुरकर व प्रा. मोनिका उमक ने बिजनेस एक्स्पो में अपने उत्पाद का स्टॉल लगाने हेतु संपर्क करने और सोनू शर्मा का व्याख्यान सुनने हेतु बुक माय शो ऑनलाइन अप्लीकेशन पर लॉग इन करने का आवाहन किया है.