अमरावती

20वीं राज्यस्तरीय वुशु स्पर्धा का शुभारंभ

डॉ. नितिन धांडे ने किया उद्घाटन

* विभागीय क्रीडा संकुल में आयोजन
अमरावती/दि.17– ऑल महाराष्ट्र वुशु असो. तथा वुशु असो. ऑफ अमरावती जिला व्दारा आयोजित 21वीं राज्यस्तरीय जुनियर और 20वीं राज्यस्तरीय सबजूनियर युवक-युवति अजिंक्य पद वुशु स्पर्धा 2023-24 का उद्घाटन 15 जुलाई को डॉ. नितिन धांडे (अध्यक्ष, विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी) के हाथों जिला क्रीडा संकुल में किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल भुईमार, सोपान फटके प्रमुख अतिथि समदुरे, क्रीडा अधिकारी अमरावती देवीदास बांडाबुचे, अलोणे, कार्यक्रम के आयोजक प्रा. विजय खंडार उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का आरंभ किया.
विद्यार्थियों व्दारा प्रैक्टिकल्स की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. इस अवसर पर शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कटके, संदीप शेलार तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी श्रावणी का सत्कार डॉ. नितिन धांडे के हाथों किया गया. इस समय उपस्थित सभी अतिथियों ने स्पर्धकों को शुभेच्छाएं दी. खेलों के माध्यम से व्यक्तिमत्व का विकास होता है, ऐसा इस समय कार्यक्रम के उद्घाटक डॉ. नितिन धांडे ने व्यक्त किया. इस अवसर पर बडी संख्या में स्पर्धक उपस्थित थे. इस अवसर पर राष्ट्रीय गुण्वत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. संचालन विश्लेषा आरोकार ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. विजय खंडार ने किया.

Back to top button