अमरावती

छाया नगर में अल जब्बार क्लिनिक का शुभारंभ

जमियत उल्मा ए अध्यक्ष मौलवी लियाकत ने किया उद्घाटन

अमरावती/दि.25 – कौम के रहनुमा व राहबर भाई अब्दुल जब्बार के नाम पर अल जब्बार क्लिनिक मरहूम जब्बार भाई की यादों में शुरु किया गया है. अमरावती जमियत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलवी लियाकत साहब के हाथों इस क्लिनिक का उद्घाटन हुआ. इस समय मौलवी करामात साहब ने दुआ की.
यह क्लिनिक ऐसे समय में शुरु हुआ है जब लोग महामारी से गुजर रहे है, अस्पताल में पहुंचने में परेशानी हो रही है, लोग इलाज के लिए परेशन थे. इस हालात को देखते हुए जब्बार भाई की स्मृति में दवाखाना खोला गया. जब्बार भाई की खिदमत किसी से छिपी नहीं है. उन्होंनें पूरा जीवन मरीजों के लिए न्यौछावर कर दिया. वे एक मसीहा थे जिनके पास हिंदू-मुस्लिम ऐसा भेदभाव नहीं था. उन्हें कोई कभी नहीं भूला सकता. उनकी यादें हमेशा अमरावतीवासियों में व विदर्भवासियों के दिन में रहेगी. उनके इस कार्य को आगे बढाकर उनके पुत्र व शहर के पूर्व महापौर शेख जफरभाई ने इस अस्पताल में सभी सामग्री उपब्लध करायी है. महिलाओ व बच्चों के लिए यहां लेडिज डॉक्टर उपलब्ध है. इस अस्पताल के शुरु होने से परिसर में खुशियों की लहर है.

Related Articles

Back to top button