वर्हाड संस्था के एक्वागार्ड प्याऊ का उद्घाटन
प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने काटी फीत
अमरावती/ दि.18– वर्हाड संस्था ने नागपुर-अकोला हाईवे महादेवखोरी रोड पर प्याऊ की व्यवस्था की है. इस हाईवे पर रोजाना असंख्य लोग आते जाते है. गर्मी के मौसम में उन्हें ठंडा पानी उपलब्ध हो, इस दृष्टि से एक्वाप्युरीफाय (एक्वागार्ड) प्याऊ का प्रहार के मार्गदर्शन में बंटी रामटेेके के हस्ते रिबन काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में वर्हाड संस्था की महाजन ताई, खरडे मैडम, मेश्राम मैडम, प्रहार के गोलु पाटील, महिला अध्यक्ष प्रति साहू, जिला महासचिव अकबर, अभिजित गोंडाणे, वृषभ मोहोड, मंगेश कविटकर, उमेश मेश्राम, पंकज सुरडकर, साहबराव गोंडाणे, सागर मोहोड, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, नंदु वानखेडे, अजय तायडे, हर्षद बेठेकर, कुणाल खंडारे आदि उपस्थित थे. कोरोना लॉकडाउन के वक्त वर्हाड संस्था व्दारा बाहर से आने वाले यात्रियों व राज्य से बाहर जाने वाले सभी गरीब, विकलांग, विधवा व अन्य नागरिकों के लिए मुफ्त भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई, इसकी खबर बडे-बडे चैनलों पर दिखाई गई. हमेशा गरीब जनता के लिए आगे रहने वाली वर्हाड संस्था ने फिर अपना फर्ज अदा करते हुए भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक्वागार्ड ठंडे पानी का प्याऊ शुरु किया हेै.