अमरावतीमहाराष्ट्र

जवाहर गेट मार्ग पर अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण

भगवान महावीर जन्मोत्सव निमित्त उपक्रम

अमरावती/दि.9-भगवान महावीर के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर, राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनी महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप की ओर से स्थानीय जवाहर गेट मार्ग पर चौथे अर्हम जल मंदिर का शुभारंभ किया गया. चिलचिलाती धूप में नागरिकों को शीतल जल की सेवा देने के लिए जवाहर गेट मार्ग पर प्रतिक सिंघई के प्रतिष्ठान वर्धमान होजियरी एंड बैग हाउस के सामने भूपेंद्र तन्ना, विजय ओझा, सुजीत मुरई वआदि मान्यवरों तथा सेवाभावी उमा दीदी केडिया और अर्हम सेवकों की उपस्थिति में चौथे अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण किया गया. महामानवता के इस अवसर पर सर्वप्रथम परम गुरुदेव को नमन किया गया. प्रार्थना के पश्चात अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण किया गया. इस समय प्रतिक भाई सिंघई ने सभी उपस्थितों को प्रसाद का वितरण किया. इस मानवकल्याणकारी प्रकल्प के लिए अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, विकास भाई देसाई, निमिष भाई दामाणी, उमा दीदी केडिया, दर्शना दीदी मेहता और डॉ. दीपिका दीदी दामाणी ने सहयोग किया.

Back to top button