‘अर्हम जल मंदिर’ का लोकार्पण
भगवान महावीर जन्मोत्सव पर अर्हम युवा सेवा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती / दि. 16– भगवान महावीर जन्मोत्सव के पावन पर्व पर राष्ट्र संत गुरूदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्बारा नागरिकों द्बारा शीतल जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजकमल चौक स्थित जीगेशभाई पटेल के प्रतिष्ठान आसाम टी सेंटर के प्रांगण में अर्हम जल मंदिर का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल अंबापेठ अध्यक्ष जिग्नेश भाई देसाई, जयेशभाई कोठारी, जिगेश पटेल तथा अर्हम सेवक उपस्थित थे. यह अर्हम युवा सेवा गु्रुप का पांचवा जल मंदिर हैं. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी मान्यवरों द्बारा सर्वप्रथम व परमात्मा व परम गुरूदेव के श्री चरणों में भाव वंदन प्रेषित कर नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसगहरं स्त्रोत, अर्हम स्मरण, विश्व के सभी जीवों का शुभ हो, मंगल हो, कल्याण हो की शुभ भावना प्रसारित करते हुए समूह में मंगल पाठ का स्मरण कर प्रभु की जय जयकार के जयनाद से सभी मान्यवरों के कर कमलों द्बारा अर्हम जल मंदिर का लोकार्पण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान जिगेशभाई पटेल ने सभी को पेढे के प्रसाद का वितरण कर मुंह मीठा करवाया. अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्बारा शहर में 40 से 45 डिग्री तक बढते तापमान में लोक कल्याण हेतु गांधी चौक, शिलांगण मार्ग, चित्रा चौक, जवाहर रोड और अब राजकमल चौक पर जल मंदिर का लोकार्पण किया गया. रोजाना सैकडों नागरिक अपनी प्यास बुझायेंगे.
मानव कल्याण के इस महाप्रकल्प को अर्हम सेवक विकास भाई देसाई, निमिज भाई दामानी, भव्य भाई धुवाविया, निधि जोशी, राजूल देसाई, आरती देसाई, रेखा शाह, दर्शना मेहता व डॉ. दीपिका दामानी ने मिलकर सफल बनाया. अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्बारा जल मंदिर से पानी पिलाने के पुण्य कार्य में जो भी शहरवासी अपना योगदान देना चाहते है. वे अर्हम सेवा ग्रुप के 9423425208, 9136442497, 7972372631 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.