अमरावतीमहाराष्ट्र

रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में कला जत्था ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन

दर्यापुर/दि.18– डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित स्थानीय रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में कला जत्था ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन विद्यालय समिति सदस्य डॉ. वसंतराव टाले ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला समिति सदस्य प्रल्हादराव मुले ने की. इस अवसर पर तायक्वांडो, बैडमिंटन, एरो स्काइप इन मैदानी खेलों का प्रदश्रन किया गया. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अतिथियों द्वारा पूजन किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप शाला समिति सदस्य भारती काले, मधुकरराव टाले, शेखर पाटिल, मुख्याध्यापक हेमंत शेंडे, पर्यवेक्षक हेमत रेचे, शिक्षक प्रतिनिधि विलास मुले, प्रशिक्षक नाजिर शाह वजीर शाह, शिविर प्रमुख गजेंद्र हागोने उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम अध्यक्ष प्रल्हादराव मुले ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर विशेष रूप से सराहना की. अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों से कला जत्था ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेकर अपना शारीरिक एवं बौद्धिक विकास करने की अपील की. कार्यक्रम की सफलता के लिए निलेश काले, श्रीकृष्ण करडे, राहुल महाजन, सुधीर पिसे, पचारे, सोलंके, मालवे, दांगटे, जामठे, कावडकर, बुरघाटे नेे प्रयास किए. संचालन अश्विनी बुरघाटे ने किया. आभार ज्यूली जामठे ने माना.

Related Articles

Back to top button