अमरावती

जल कलश पूजन कर जागरूकता सप्ताह का उत्साह से शुभारंभ

विश्व जल दिवस के अवसर पर पर जल संकल्प

अमरावती/दि.१७– जल के महत्व और आवश्यक उपायों के बारे में जागरूकता करने के उद्देश्य से गरुवार को जल जागरूकता सप्ताह का उत्साह से शुभारंभ किया गया. विश्व जल दिवस के अवसर पर उर्ध्व वर्धा ऊर्ध वर्धा जलजागृति सप्ताह का उद्घाटन उर्ध्व वर्धा प्रकल्प वसाहत के मनोरंजन हॉल में किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन कर जलकलश पूजा की गई. इस मौके पर जल संकल्प लिया गया. इस अवसर पर अमरावती जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता अभय पाठक समेत जगत टाले, ऊर्ध्व वर्धा सिंचाई मंडल अधीक्षक अभियंता रश्मि देशमुख, अमरावती सिंचाई प्रकल्प मंडल अधीक्षक अभियंता मेघा अक्केवार, जिला अधीक्षक कृषि अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक संजय कराड आदि मान्यवर उपस्थित थे. हर साल २२ मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ मनाया जाता है. स्वच्छ और ताजे पानी के प्राकृतिक स्रोतों की देखभाल करने और उनके सतत संरक्षण की दिशा में काम करने का संदेश देने के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इसी पृष्ठभूमि में जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष २०१६ से प्रतिवर्ष १६ मार्च से २२ मार्च तक ‘जल जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया जाता है. इस समय कराड ने ‘भूजल पुनर्भरण एवं उपाय’ पर मार्गदर्शन दिया. जलजागृति सप्ताह के अवसर पर, उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गांव स्तर से शहर तक पानी के महत्व और उपलब्धता के बारे में दूसरों को शिक्षित करें. कार्यक्रम में कार्यकारी अभियंता देशमुख, सुरेंद्र आडे, श्रीकांत उमप, कचरे, दिलीप निपाणे, अनिकेत सावंत, हेडाऊ, गणेश कथले, राजेंद्र कासार पाटील तथा विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button