* गणेशोत्सव से बुधवारा और अंबागेट का भीतरी क्षेत्र जगमग
अमरावती/दि.10– गणेशोत्सव प्रारंभ होते ही अंबागेट के भीतर जोरदार जगमगाहट हो गई है. इसी कडी में रविवार शाम विधायक और कांगे्रस नेता यशोमति ठाकुर के हस्ते आजाद मंडल बुधवारा के भगवान दत्त दरबार की झांकी का भव्य लोकार्पण किया गया. इस समय यशोमति ठाकुर ने श्री की आरती भी की. उन्होंने मंडल के शताब्दी वर्ष का खर्च वहन करने की घोषणा कर दी. उल्लेखनीय है कि, आजाद हिंद मंडल में सभी दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां मंडल के कार्यकर्ता के रुप में वर्षों से सक्रिय है.
* मान्यवरों की उपस्थिति
झांकी लोकार्पण समारोह में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल अध्यक्ष सचिन हिवसे कार्याध्यक्ष विलास इंगोले, शिवाजी संस्था के पदाधिकारी दिलीप बाबू इंगोले, पूर्व सांसद अनंत गुढे, मंडल के कोषाध्यक्ष डॉ. किशोर फुले, डॉ. मुस्तफा साबिर आदि की उपस्थिति रही. उसी प्रकार शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, राकांपा शहराध्यक्ष डॉ. हेमंंत देशमुख, शिवसेना शिंदे गट महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, जिला प्रमुख पराग गुडधे, भाजपा नेता विवेक कलोती उपस्थित थे.
* भावी मुख्यमंत्री
विलास इंगोले ने इस समय यशोमति ठाकुर को प्रदेश की भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. वे राजनीति के गाढे अभ्यासक माने जाते है. इंगोले ने कहा कि, यशोमति ठाकुर हमारी नेत्री है. वे पूर्व में कैबिनेट मंत्री और अमरावती जिले की पालकमंत्री रह चुकी है. अब वे उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रुप में देख रहे हैं. विधायक यशोमति ने भी तुरंत कहा कि, विलासराव की जीत पर सरस्वती विराजमान है. यदि वे प्रदेश की सीएम बनी, तो आजाद हिंद मंडल के 100 वे वर्ष का उत्सव का संपूर्ण खर्च वहन करेगी.
कार्यक्रम में सर्वश्री दिलीप दाभाडे, दिलीप कलोती, डॉ. महेंद्र गुढे, बालासाहब काशीकर, राजा माजलगांवकर, प्रकाश संगेकर, चंदू पवार, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुंबले, किशोर कलोती, शैलेश अग्रवाल, प्रा. गणेश मालोकर, किशोर बोराटने, प्रवीण मानेकर, दिपक लोखंडे, आकाश शिरभाते, नीलेश वानखडे, अनिकेत नवघरे, प्रथमेश वानखडे, परेश कोरे, आकाश मोहोड, वेदांत डांगे, सतीश चौधरी, संजय मुचलंबे, प्रवीण चौधरी, राजेश जायदे, संजय कदम, उमेश देशमुख, नीलेश सराफ, मयूर जलतारे, संजय चिखलकर, राजेश ढोले, पंकज सराफ, मनपा उपायुक्त भूषण पुसतकर, राजू बोराटने, सुनील तिप्पट, चेतन चव्हाण, विलास बिजवे, अन्ना करणे, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, रफीकभाई चिकूवाले, राजेंद्र दोडके, शरद देवरणकर, मोहन खोपे, संजय ढेले, बबलू दोडके, नितिन इंगोले, नितिन सराफ, रेवण पुसतकर, अमर चावंडे, राहुल चिखलकर, अमित काजणेकर, प्रा. संजय शिरभाते, सागर इंगोले, राजा पिंजरकर, मनीष काजणेकर, सुरेश रतावा, मुन्ना दुलारे, सचिन कोहले, अजय पुसतकर, दिलीप इंगोले, दीपक लोखंडे, अजय इंगोले, सतीश बद्रे, बालासाहब भेरडे, सागर रोहणकर, चेतन गुंबले, कपिल जोशी, मिलिंद कहाले, सागर मरोडकर, आर्यन ढोले, तन्मय पिंजरकर, आयुष वानखडे, कृष्णा हिवसे, प्रशांत जांभुलकर, ऋषिकेश गाडगे, अर्जुन इंगोले सहित बडी संख्या में गणेश भक्त उपस्थित थे.
* भव्य प्रतिमा कर रही आकर्षित
बुधवारा चौक में मंडल के सभागार में जहां अप्रतिम झांकी प्रस्तुत की गई है. जिसमें गजानन महाराज, साई बाबा, संत ज्ञानेश्वर, स्वामी समर्थ की प्रतिमाएं सभी को नतमस्तक कर रही है. वहीं पंडाल के बाहर गुरु दत्तात्रय भगवान की विशाल प्रतिमा, गौ और श्वान सहित विराजित की गई है. जो भाविकों को मंत्रमुग्ध कर रही है.