अमरावती

पंछी सप्ताह का उद्घाटन

राज्य में सप्ताहभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि.5 – महाराष्ट्र पक्षी मित्र संगठन की ओर से आज से पंछी अभ्यासक मारोती चितमपल्ली के जन्मदिवस व डॉ.सलीम अली को अभिवादन करने के लिए 12 नवंबर तक पंछी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आज 5 नवंबर को वडाली बांबू गार्डन में किया गया.
बता दें कि, महाराष्ट्र पक्षी मित्र की ओर से बीते पांच वर्षों से मनाया जाने वाला पंछी सप्ताह बीते वर्षभर से प्रशासकीय स्तर पर भी बनाया जा रहा है. राज्य के वन विभाग व पक्षी मित्रों की ओर से पक्षी सप्ताह की शुरुआत हुई है. महाराष्ट्र पक्षी मित्र और अमरावती के वन्यजीव व पर्यावरण संवर्धन संस्था की ओर से आज सप्ताह का उद्घाटन वडाली स्थित बांबू गार्डन में किया गया.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र पक्षी मित्र के अध्यक्ष डॉ.जयंत वडतकर, डॉ.गजानन वाघ, वेक्स संस्था के कार्यकारिणी सभासद किरण मोरे, सौरभ जवंजाल, अनेक पंछी मित्र व पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों ने स्वर्गीय सालीम अलीम की प्रतिमा को अभिवादन किया. इसके बाद अध्यक्ष डॉ.जयंत वडतकर के हाथों कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. इस समय डॉ.वडतकर ने अगले सप्ताहभर महाराष्ट्र पक्षी मित्रों की ओर से चलाए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. इस दौरान ई-बर्ड पंजीयन, पंछी निरीक्षण, पक्षी रातथारा पंजीयन कार्यक्रम, वेबीनार जैसे कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम का समापन 12 नवंबर को सोलापुर में मारोती चितमपल्ली की उपस्थिति में सोलापुर के डॉ.नेतन फाउंडेशन के यजमान में होगा. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ.गजानन वाघ ने किया, जिसके बाद वडाली तालाब और बांबू गार्डन में पंछी निरीक्षण व पंजीयन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान 40 अलग-अलग प्रजातियों के पंछियों का पंजीयन किया गया. पंछी निरीक्षण में किरण मोरे, सौरभ जवंजाल, प्रशांत तिरमारे, शिशिर शेेंडोकार, शशांक नगराले आदि ने पंछियों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रा.सफल पाटील, सतेज केचे, सुमित अंबुलकर, साहिल मानकर तथा अनेक पंछी मित्र व पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे.

Back to top button