अन्य शहरअमरावती

काटकुंभ में ब्लड केअर पैथॉलॉजी लैब का उद्घाटन

धारणी/दि.28-चिखलदरा तहसील के काटकुंभ में रविवार को यशस्वी इन्स्टिटयूट ऑफ नर्सिंग ब्लड केअर पैथॉलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ. युवा स्वाभिमान को मेलघाट संपर्क प्रमुख उपेन बचले के हाथों यशस्वी इन्स्टिटयूट ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन व मेलघाटवासी तथा अति दुर्गम क्षेत्र के मरीजों की सेवा के लिए ब्लड केअर पैथॉलॉजी लैब का उद्घाटन सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार देशमुख व नरेंद्र लोणकर के हाथों किया गया. मेलघाट में कुपोषण, बालमृत्य, गर्भवती माता मृत्यू ऐसी अनेक समस्या है. यह समस्या कुछ प्रमाण में कम करने के उद्देश्य से इन्स्टिटयूट की ओर से मेलघाट क्षेत्र के छात्रों के लिए नर्सिंग में करिअर करने का सुनहरा मौका यशस्वी इन्स्टिटयूट ऑफ नर्सिंग के संचालक राकेश ने काटकुंभ जैसे छोटे से गांव में उपलब्ध कराया है. इसका लाभ लेने का आह्वान इस समय किया गया. उद्घाटन अवसर पर रसिका देशमुख, ग्रामीण रुग्णालय चुरणी के डॉ. धुर्वे, प्लान इंडिया प्रोजेक्ट ऑफिसर सूरज पवार, लॅब टेक्नेशियन चिमोटे, मयुरेश्वर बघाये, निलेश बंडोदकर, मुकेश झाडखंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button