अमरावती

शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में कैक्टस गार्डन का उद्घाटन

निर्मला देशमुख की उपस्थिति

अमरावती/दि.12- डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ, अकोला संलग्नित श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में कैक्टस गार्डन का उद्घाटन भारतीय गुलाब परिषद की सदस्य तथा अमरावती गार्डन क्लब की पूर्व अध्यक्ष निर्मला देशमुख के हाथों हुआ. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा आयुक्त देविदास पवार, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य अशोकराव देशमुख, प्रा.चंद्रशेखर देशमुख तथा शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षामहर्षि कृषिरत्न डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सभी मान्यवरों का स्वागत पुष्पकुंडी देकर किया गया. महाविद्यालय के पदवी अभ्यासक्रम में कैक्टस की विविध प्रजाति का अभ्यास रहने से इस अभ्यासपूरक व पर्यावरण पूरक कैक्टस गार्डन की निर्मिती की गई. इस गार्डन में 20 विविध प्रकार के कैक्टस देखने उपलब्ध है. महाविद्यालयीन तथा शालेय छात्रों के लिए उपयोगी कैक्टस गार्डन की निर्मिती के लिए फुल खेती व प्रांगण उद्यान विभाग प्रमुख प्रा. शितल चीतोडे, कनिष्ठ संशोधन सहायक मिलिंद देशमुख, अतुल वानखडे, विलास पडोले, गजानन वाकोडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button