अमरावती

मुख्यमंत्री महास्वास्थ्य कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

रेडियन्ट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर स्वास्थ्य व वैद्यकीय क्षेत्र में कुशल मनुष्य संसाधन की कमी महसूस हो रही है. इसलिए अस्पतालों में उपलब्ध रहने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर उसकी जगह कुशल मनुष्य संसाधन तैयार करने के लिए जिले में मुख्यमंत्री महास्वास्थ्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने इच्छुक राज्य के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इसी कड़ी में रेडियन्ट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में 8 जुलाई को प्रमोद महाजन कौशल्य व उद्योजकता विकास अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री महास्वास्थ्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना का डिजिटली शुभारंभ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया गया. इस योजना अंतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टंट एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण देने की भी शुरुआत हो चुकी है. इस कोर्स के लिए 30 छात्रों की टीम एप्रॉन, पहचान पत्र, मास्क, सेनिटाइजर आदि के साथ तैयार थी. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने रेडियन्ट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल को भेंट दें उम्मीदवारों के साथ संवाद साधा. वहीं प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने की शुभकामनाएं दी.
इस समय जिलाधिकारी के हाथों प्रशिक्षणार्थियों इंडक्शन किट का वितरण किया गया. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम,डॉ.माधुरी अग्रवाल,डॉ.आनंद काकाणी,डॉ.पवन अग्रवाल, डॉ.सिकंदर अडवाणी, डॉ.सीमा अडवाणी, डॉ. अनुराधा काकाणी, ओजस चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाषचंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे.संचालन राहुल कुकलकर ने व आभार प्रदर्शन डॉ. माधुरी अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने कौशल्य विभाग व समन्वयक डॉ. माधुरी अग्रवाल के मार्गदर्शन में राहुल राठोड,पवन इंगोले,सारंग लकडे, शुभांगी अलेक्झान्डर, हरिष कुकलकर ने प्रयास किये

Related Articles

Back to top button