अमरावती

बिहेविहर हिंदी फिल्म के क्लाईमेक्स का उद्घाटन

संगीत साधना म्युझिकल ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट रहे मौजूद

अमरावती/दि.4 – हाल ही में हेल्पिंग नेचर विनोदकुमार चिंतामण सुरुशे निर्मित व दिग्दर्शित बिहेविहर फिल्म के क्लाईमेक्स का उद्घाटन फिल्म अभिनेता दीप चाहांदे और संगीत साधना म्युझिकल ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट के हाथों किया गया.
बता दें कि, इस फिल्म का फिल्मांकन उत्तमसरा के एमएचडीए सभागृह के ऋषिकेश बुल के फार्म हाउस सिपना कॉलेज परिसर में किया गया. इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री शायना धुले और सहकलाकार की भूमिका सुलक्षणा पाटील के अलावा समांतर फेेम स्वप्नील जोशी, लाल इश्क फेम कोमल भीसे, साउत लूक लता हिवराले, कर्नाटक की अभिनेत्री सीमा जैसे अनेक कलाकारों ने भूमिका निभाई है. इसके अलावा डॉ.गुणवंत डाहाने, शांताराम इंगोले, ऋषिकेश बुल, गोसावी, आनंदबाबा शिंदे, सत्यम बुरडे, विजय गुडधे, सुशिल लोणकर, धनश्री राउत, ईश्वरी झोड, राज कानेटकर, विजय खंडारे, अनिकेत वानखडे, विनय भगत जैसे फेमस कलाकार है. इस फिल्म के क्लाईमेक्स उद्घाटन पर महाराष्ट्र होमियो डॉक्टर एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष डॉ.कथलकर, डॉ.सुरेंद्र कालबांडे, डॉ.अशोक उमक, डॉ.राधेश्याम मालानी, डॉ.राजकुमार जयस्वाल, डॉ.विकास निनावे, डॉ.सुभाष कासट, डॉ.आशिष धर्माले, डॉ.अनिल खेरडे, डॉ.बी.एन.राठील, डॉ.एम.ए.नईम, डॉ.मनोज चौधरी, डॉ.प्रताप ठोके, डॉ.शितल चौधरी, दत्तात्रय तरासे उपस्थित थे. इस फिल्म का फिल्मांकन 70 फीसदी पूरा हो चुका है. शेष 30 फीसदी फिल्मांकन जल्द पूरा होगा. फिल्म के गीतों को डॉ.गुणवंत डहाणे व नम्रता घाटोल ने स्वरबध्द किया है. गीतकार कविराज मिलिंद इंगले ने गीत लिखे है. वहीं संगीत शिंफनी ग्रुप के सचिन गुडे ने गितों को संगीतबध्द किया है.

Related Articles

Back to top button