अमरावती

२७ से पणन महासंघ के कपास खरीदी का शुभारंभ

फेडरेशन के अधिकारी कांबले ने दी जानकारी

अमरावती/दि.२१ – सरकारी कपास खरीदी के लिए पणन महासंघ के कपास खरीदी केंद्र २७ नवंबर से शुरु करने की तैयारी है. इसके लिए फेडरेशन के स्थानीय कार्यालय को शुक्रवार को पत्र प्राप्त की जानकारी फेडरेशन के अधिकारी डी.यू.कांबले ने दी.
फेडरेशन के अधिकारी डीयू कांबले ने बताया कि अमरावती वरुड, अचलपुर, मोर्शी, दर्यापुर इन पांच केंद्रों पर कपास खरीदी शुरु करने की तैयारी है. अंतिम आदेश आते ही कपास खरीदी के लिए आरंभ किया जाएंगा. आने वाले दिनों में केंद्रों की संख्या बढाई जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से कपास को २,८२५ रुपए प्रति क्विंटल के दाम घोषित किये गए हैं. जिसके चलते कपास खरीदी भी बंपर होने की संभावना है.

Back to top button