अमरावतीमहाराष्ट्र

विकास कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन

जुनीवस्ती बडनेरा में 1.10 करोड रुपयों के

*विधायक राणा की निधि से विकास कामों को मिली है मंजूरी

अमरावती /दि.4– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के विधायक निधि से जुनीवस्ती बडनेरा में किए जानेवाले 1 करोड 1 लाख रुपए के विकास कामों का हाल ही में युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के हाथों लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. इन विकास कामों के तहत साहित्य सम्राट लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे प्रवेशद्वार व परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु 50 लाख रुपए, सजनाजी महाराज मारोती मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण व सभागृह निर्माण हेतु 45 लाख रुपए, चमन नगर में सत्तार बाबा दरगाह की वॉल कंपाऊंड के निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपए तथा जुनीवस्ती बारीपुरा में मुरलीधर लाड के घर से राजेंद्र दारोकार के घर तक कांक्रीट सडक के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए के विकास कामों का समावेश है. विधायक रवि राणा के प्रयासों से मंजूर इन सभी विकास कामों का युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के हाथों भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर उत्तमराव बैसने, सुरेश दातेराव, माजी नगरसेविका गंगा अंभोरे, नाना आमले, अभियंता तांबेकर,अभियंता नुर, कंत्राटदार नितीन अग्रवाल, सुधिर लवणकर, समिक्षा गोटेफोडे, सिंधुताई मतलानी, पूर्व नगरसेवक राजु दारोकार, अंकुश पकडे, अक्षय दातेराव, प्रविण दातेराव, मनोज भेरडे, सौरव भेरडे, तुषार अंभोरे, कैलास हातागडे, निलेश करंडे, अनुप दातेराव, अजमत भाई, कमरुद्दीन, शेहजाद अहमद, रऊफ पटेल, रेखाताई संभे,  घनश्याम बैसने, श्रीकांत खंडारे, निलेश हिवराळे, चंद्रकांत हिवराळे, निलेश चव्हाण, महिंद्रा चव्हाण, प्रफुल खंडारे, देविदास चव्हाण, प्रमोद डोबरे, प्रेम भैसने, रोहित भैसने, मयुर महाजन, अंकुश तरासे, बबलु इंगळे, उमेश भैसने, रमेश भैसने, गोपाल भैसने, रमेश बांगर, राजेश बांगर, शुभम चव्हाण, राम खंडारे, गजानन महाजन, वेदांत भैसने आदि उपस्थित थे. ऋणमोचन हेतु निधि देने के लिए विधायक राणा ने सीएम के प्रति जताया आभार-कर्मयोगी संत गाडगे बाबा की कर्मभूमि रहनेवाले श्रीक्षेत्र ऋणमोचन के विकास हेतु विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखने के साथ ही सतत प्रयास जारी रखे गए. जिसके चलते सीएम फडणवीस ने विधायक राणा की मांग को स्वीकार करते हुए श्रीक्षेत्र ऋणमोचन के विकास हेतु 14 करोड 40 लाख रुपए की निधि मंजूर की. जिसके लिए विगत 28 मार्च को ही ग्रामविकास विभाग की ओर से शासनादेश भी जारी हुआ. इसके लिए विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा है कि, इस निधि से किए जानेवाले विकास कामों की बदौलत श्रीक्षेत्र ऋणमोचन का चेहरा-मोहरा बदल जाएगा तथा यहां पर आनेवाले भाविक श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी.

Back to top button