अमरावतीमहाराष्ट्र

रिफार्म्स क्लब में विधायक खोडके के हस्ते विकास कार्यों का लोकार्पण

गौरवशाली कार्यकाल का भव्य समापन

* मंत्री महोदय ने बताया कार्य सराहनीय
अमरावती/दि.4– रिफॉर्म्स क्लब की कार्यकारिणी समिति का वर्ष 2021-24 का कार्यकाल 31 मार्च 2024 को सफलतापूर्वक पूरा हुआ. अध्यक्ष गजेंद्र देशमुख, सचिव दिवेश अग्रवाल के नेतृत्व में ढेर सारे विकास कार्य सदस्यों को समर्पित कर कार्यकाल का भव्य समापन किया गया. वैसे तो पिछले कई दशकों से हर कार्यकारिणी ने क्लब के विकास के लिए कुछ न कुछ कार्य किया ही है. परंतु इस कार्यकारिणी ने क्लब के विकास का एक नया अध्यक्ष लिख दिया है. सदस्यों की छोटी-बडी सभी जरुरतों को ध्यान में रख कर क्लब का चतुर्मुख विकास किया गया है.

इस गौरवमयी कार्यकाल के समापन पर सभी प्रकल्पों का लोकार्पण मान्यवरों के द्वारा गत 29 मार्च को किया गया. इसमें प्रमुखता से क्लब के नवनिर्मित बॅडमिंटन हॉल, थिरकन लॉन्ज एवं मिर्च मसाला वातानुकूलित रेस्टारेंट का उद्घाटन विधायक सुलभाताई खोडके के करकमलों द्वारा किया गया. इस कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष धनंजय बंड, कोषाध्यक्ष अजय चिमोटे, प्रकल्प संयोजक राजेश मुंधडा एवं अनिल विखे के अतिरिक्त राजेश अटलानी, संजीव गुल्हाने, सुनील पडोले, श्रीचंद तेजवानी एवं डॉ. अतुल यादगिरे ने अपना बहुमुल्य योगदान देकर क्लब के विकास कार्यो को स्वर्णाक्षर में अंकित कर दिया. इस कार्यकारिणी समिति ने इस समापन समारोह में वरिष्ठ सदस्यों के हाथों से दो प्रकल्पों को उद्घाटित कर उन्हें भी सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर के फ्लड लाइट से सुसज्जित टेनिस कोर्ट का औपचारिक उद्घाटन क्लब के पूर्वाध्यक्ष डॉ. उत्तमराव यादगिरे, पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र सिंघई (जैन) एवं शहर के नामचीन चार्टर्ड अकाऊंटंट चंद्रकांत कलोती के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर पिछले तीन दशकों से इस कोर्ट पर टेनिस खेल रहे सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. रविंद्र कासट ने कार्यकारिणी समिति का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया. साथ ही क्लब के वरिष्ठ सदस्य नथमल अग्रवाल एवं प्रसिद्ध उद्योजक अरुण वरणगांवकर द्वारा रुफ टॉप रेस्टारेंट का औपचारिक उद्घाटन संपन्न हुआ. समापन के अवसर पर सभी सुविधाओं से युक्त सात अतिथि कमरों (गेस्ट रुम्स) का भी लोकार्पण किया गया. युवा आर्किटेक्ट अमर अग्रवाल के परिश्रम और दूरदृष्टि से पिछले कई दशकों से एक मंजिलवाले क्लब के उपर दो और मंजिल के निर्माण कार्य के गुणवत्ता की सभी सदस्यों ने प्रशंसा की.

Back to top button