हर्षराज कॉलोनी व वीएमवी परिसर में विकास कामों का शुभारंभ
डॉ. सुनील देशमुख व किरण महल्ले के हस्ते भूमिपूजन, नगरसेविका स्वाती जावरे ने करवायी निधि उपलब्ध
अमरावती दि. 19 – शहर का विस्तार तेज गती से हो रहा है. शहर के वीएमवी परिसर व हर्षराज कॉलोनी परिसर के अधिकांश रास्तों का डांबरीकरण पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के कार्यकाल में उनकी विकास निधि व्दारा किया गया था. किंतु परिसर के रास्ते खराब होने के पश्चात नए सिरे से इन रास्तों का निर्माण किया जाए ऐसी मांग परिसर के नागरिकों ने नगरसेविका स्वाती सुनील जावरे से की थी. जिसमें स्थानीय नागरिकों की मांग पर नगरसेविका स्वाती जावरे ने निधि उपलब्ध करवायी. जिसका भूमिपूजन पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख तथा पूर्व महापौर किरण महल्ले व पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे के हस्ते किया गया.
परिसर की फ्रैंड्स कॉलोनी के रास्ते पर पेविंग ब्लॉक बिछाने का काम प्रगती पथ पर है. उसी प्रकार आनंद विहार कॉलोनी में कांक्रीट नाली के निर्माण कार्य के साथ 16 लाख रुपए की विकास निधि के कार्यो का शुभारंभ किया गया. इसका भूमिपूजन मान्यवरों के हस्ते किया गया. निधि उपलब्ध करवाए जाने पर स्थानीक नागरिकों ने नगरसेविका स्वाती जावरे व उपस्थित मान्यवरों का आभार व्यक्त किया. इस समय नगर सेवक विजय वानखडे, गोपाल धर्माले, दामोदर देशमुख, नारायराव डवरे, मोहन सिरसाट, गुलाबचंद अग्रवाल, राहुल बोरखडे, प्रवीण धुरे, श्रीकृष्ण तायडे, विश्वेश्वर देशमुख, माया बोरखडे कमला वानखडे आदि उपस्थित थे.