अमरावती
पीडीएमसी प्रभाग में विकास कार्यो का शुभारंभ
भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती दि. 19 – पीडीएमसी प्रभाग की नगरसेविका तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे की स्वेच्छा निधि से पराजंपे कॉलोनी स्थित देशमुख के घर के पीछे की नाली का भूमिपूजन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते किया गया. पिछले अनेक वर्षो से क्षतिग्रस्त नाली का नुतनीकरण किए जाने पर परिसरवासियों ने नगरसेविका सुरेखा लुंगारे का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर जयंत हरणे, बालासाहब मार्डीकर, साने सर, प्राध्यापक कडू, दिलीप डेहनकर, अलका दाभाडे, स्मिता हरणे, प्रतीक्षा मुंधडा, नेहा जाधव, सरोज मुंदडा, डॉ. राठी, आशीष कडू, दिगंबर लुंगारे, वैशाली आरोकर, माला दलवी, गुंजन गोले, दिव्या डूकरे, विश्वनाथ डहाके आदि परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.