अमरावती

शेगांव परिसर में 61 लाख की निधि से विकास कामों का शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/दि.17 – शहर में हो रहे विविध विकास कार्यो की श्रृंखला में शेगांव परिसर में आधारभुत सुविधा अंतर्गत अनेक विकास कार्यो का शुभारंभ विधायक सुलभा खोडके व्दारा उपलब्ध करवायी गई 61 लाख रुपए की निधि से किया गया है. विकास कामों का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की ओर से विधायक खोडके का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. शेगांव परिसर अंतर्गत सोनल कॉलोनी, ओम कॉलोनी, पदम सौरभ कॉलोनी मेें रास्तों का बांधकाम व नालियों की मरम्मत के काम किए जाएंगे जिसका विधिवत भूमिपूजन किया गया.
शेगांव परिसर अंतर्गत आनेवाली सोनल कॉलोनी, ओम कॉलोनी, पदम सौरभ कॉलोनी के रास्तों की अवस्था दयनीय होने की वजह से नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा था. नागरिकों की मांग पर विधायक खोडके व्दारा 61 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसमें परिसरवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया. विधायक सुलभा खोडके व्दारा उपलब्ध करवायी गई 61 लाख रुपए की निधि से ओम कॉलोनी, पदम सौरभ कॉलोनी का चेहरा मोहरा बदला.
भूमिपूजन समारोह में प्रवीण मेश्राम, अलका मेश्राम, प्रमोद सांगोले, दीपक कोरपे, योगिता सांगोले, ज्योत्सना कोरपे, एड. सुनील गोले, रत्नीदीप बागडे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, गड्डू धर्माले, यश खोडके, स्वप्नील तालन, एड. विनोद नागपुरे, लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता सुनील जाधव, विलास कनोजिया, अरविंद फुलारे, रामचंद्र देवघरे, श्रीकृष्ण नागपुरे, दशरथ कालबांडे, भाऊराव पाटिल, सुरेश दहीकर, गणेशराव फुटाणे, डॉ. प्रशांत काठवले, एकनाथ कुलमथे, पांढुरंग गंजीवाले, रविंद्र मालवे, अजाबराव राउत, अनंत वडतकर, राजेंद्र तेलखडे, गणेश मानकर, अर्पण धर्माले, सागर काकडे, भारती सरपाते, योगिता फाले, उषा फुटाणे, रिया काटोले, प्रमिला भुसारी, जयश्री फुलारी सहित परिसर के जेष्ठ नागरिक महिलाएं व युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button