ग्राम सड़क योजना में विकासकामों का शुभारंभ
आधारभूत सुविधाओं से विकासकामों को मिलेगी गति : राज्यमंत्री कडू
अमरावती/दि.15 – रास्ते यह विकास के वाहक होते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए रास्ते व विविध आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रधानता दी जाती है. ग्रामीण भागों में भी अनेक कामों को गति दी गई है. ज्यादा आधारभूत सुविधाओं से विकास कामों को गति मिलेगी, ऐसा प्रतिपादन राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अचलपुर व चांदूरबाजार तहसील में विविध विकासकामों का शुभारंभ किया गया. जिसके अंतर्गत कुर्हा में भालेवाडी से करजगांव से कल्होडी-कुर्हा इन रास्तों के लिए 3 करोड़ 55 लख रुपए निधि से विकासकामों का भूमिपूजन मान्यवरों की उपस्थिति में राज्यमंत्री कडू के हाथों किया गया. इस समय वे बोल रहे थे.
ग्रामीण भाग में रास्तों का निर्माण कार्य हो, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. यह काम समय पर पूर्ण हो व प्रत्येक कामों की गुणवत्ता रखी जाये, ऐसे निर्देश राज्यमंत्री कडू ने दिए. इस समय कृउबास के पूर्व सभापति मंगेश देशमुख सहित अनेक मान्यवर, नागरिक उपस्थित थे.