अमरावती

समता कॉलोनी में 29 लाख की निधि के विकास कार्यो का लोकार्पण

विधायक सुलभा खोडके के करवायी निधि उपलब्ध

  • परिवसरवासियों ने किया आभार व्यक्त

अमरावती/दि.6 – अमरावती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कठोरा नाका-रंगोली लॉन परिसर स्थित समता कॉलोनी परिसर में 29 लाख रुपए की निधि के विकास कार्यो का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. परिसर के रास्तों के निर्माण व दुरुस्ती कार्यो के लिए विधायक सुलभा खोडके व्दारा 29 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई थी. इस निधि से परिसर के रास्तों का निर्माण कार्य किया गया. जिसका लोकार्पण रविवार को विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया साथ ही विकास कार्यो के नाम फलक का अनावरण भी विधायक खोडके ने किया.
समता कॉलोनी परिसर के रास्ते खराब होने के कारण परिसरवासियों को आवागमन में दिक्कते निर्माण हो रही थी. जिसमें स्थानीय जेष्ठ नागरिक, विद्यार्थियों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड रहा था. बारिश के दिनों में यहां के रास्तों पर पानी जमा हो जाने की वजह से आने-जाने में भी काफी दिक्कतें आ रही थी. परिसर के रहवासियों ने अपनी समस्याओं से क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके को अवगत करवाते हुए निवेदन सौंपा. जिसमें क्षेत्र की कर्तव्यदक्ष विधायक सुलभा खोडके ने परिसरवासियों की दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए 29 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी.
परिसरवासियों को रास्तों की सुवधा उपलब्ध करवाए जाने पर परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि शहर के अनेक छोटे-बडे रास्तो को एक दूसरे से जोडकर शहर में रास्तों का जाल फैलाना मेरी प्राथमिकता है. भविष्य में भी शहरवासियों को मूलभूत सुविधाए प्रदान कर उनका जीवनस्तर ऊंचा रखने के लिए मैं सदा तत्पर रहुंगी इस समय राष्ट्रवादी कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पार्षद प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद प्रवीण मेश्राम, अर्चना इंगोले, रविंद इंगोले, यश खोडके, रत्नदीप बागडे, भोजराज काले, शिवाजी देशमुख, पी.टी. गावंडे, किरण ठाकरे, विनोद वानखडे, डॉ. राजेंदू दालू, डॉ. झटाले, सुनील धोटे आदि उपस्थित थे.

Back to top button