अमरावतीमहाराष्ट्र

विवेकानंद कॉलनी में करोडों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

विधायक राणा के हाथों भूमिपूजन

अमरावती/दि.1– नया साल नया लक्ष्य, हर प्रभाग का सर्वांगिण विकास इस संकल्प को सामने रखते हुए विधायक रवि राणा द्वारा विविध विकास कार्योंं की शुरुआत की जा रही है. गणतंत्र दिवस के शुभ पर्व पर विधायक रवि राणा के हाथों विवेकानंद कॉलनी से कल्याण नगर रोड के मुख्य मार्ग का सीमेंट कांक्रीटीकरण इस 1 करोड रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया. विधायक राणा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को अपना पारिवारिक सदस्य मानकर नवीनतम विकास का नया पर्व शुरु किया और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का कायाकल्प कराने के लि करोंडों की निधि उपलब्ध कराई है, ऐसा विधायक राणा ने कहा. विधायक राणा का कार्यक्रम स्थल पर आगमन होते ही पटाखों की आतिषबाजी में उनका स्वागत किया गया.

पूर्व पार्षद प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे ने विधायक राणा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका जयश्री डहाके, नूतन भुजाडे तथा पूर्व मिनी महापौर जयश्री मोरया उपस्थित थी. यह काम उत्कृष्ट दर्जे का होना चाहिए. नियोजित समय पर काम पूरा करने के निर्देश विधायक राणा ने इस समय उपस्थित अभियंता एवं ठेकेदार को दिए. इस कार्यक्रम का नियोजन बंडू उर्फ प्रदीप हिवसे व नितीन डहाके ने किया. संचालन जितु दुधाने ने किया. इस समय राजाभाऊ देशमुख, जयंतराव वानखडे, प्रदीप हिवसे, चेतन पवार, जयश्री डहाके, नूतन भुजाडे, अश्विनी झोड, जयश्री मोरया, राधा कुरिल, संजय हिंगासपुरे, नितीन बोरेकर, अर्चना तालन, प्रतिभा महाजन, अनुप बिजवे, अण्णा कुंबलकर, भीमराव गडलिंग, राजेश सावलकर, जयंत देशमुख, रामदास जसेकर, अजय मोरया, रमेश चौधरी, अरुण गुल्हाने, अनिल सोनूने, अरविंद गुल्हाने, यशवंत सवई, नंदू जोशी, प्रवीण ननावरे, शुभांगी देशमुख, शिल्पा राऊत, तुषार राऊत, डोईफोडे, गोपाल, कुणाल गुप्ता, सत्येंद्रसिंग लोटे, बाबूलाल नींदाने, हर्षल रेवणे, नाटू वरू, जितेंद्र वरू, मनोज भेले सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button