पाला ला में 171.22 लाख रुपए की लागत वाले विकास कामों का शुभारंभ
श्री माउली सरकार के हाथो हुआ भूमिपूजन, सांसद बोंडे भी रहे उपस्थित
अमरावती /दि.1– पाला गांव स्थित श्री संत सच्चिदानंद बालयोगी राजेश्वर माउली ट्रस्ट में 137.73 लाख रुपए की लागत से भक्त निवास तथा 33.49 लाख रुपए की लागत से वालकम्पाउंट के निर्माण कार्य का श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजेश्वरानंदाचार्य महाराज उर्फ श्री समर्थ माउली सरकार के हाथो वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, मोर्शी तहसील अंतर्गत सालबर्डी व पाला क्षेत्र में पर्यटन के लिए समूचे विदर्भ में विख्यात है. जहां पर प्रतिवर्ष लाखों पर्यटकों की आवाजाही होती है. ऐसे में राज्य के पर्यटन विभाग द्बारा यहां पर करीब 2 करोड रुपए की लागत से विकास काम मंजूर किए जाने के चलते मंदिर के सार्वजनिक सांस्कृतिक व सामाजिक कामों के साथ ही पर्यटन हेतु आए लोगों को रुकने हेतु आवश्यक सुविधाएं मिलेगी. इस समय आयोजित कार्यक्रम में माउली सरकार ने सांसद अनिल बोंडे को सालबर्डी में पर्यटकों हेतु छोटा महादेव कॉरिडोर विकसित करने की भी सलाह दी और कहा कि, ऐसा होने पर इस क्षेत्र में पर्यटन काफी बडे पैमाने पर विकसित होगा साथ ही प्रास्ताविक में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश पाटिल ने विकास कामों हेतु सरकारी निधि उपलब्ध कराने को लेकर सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.