अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरवाडी में भक्त निवास व सभागृह का लोकार्पण

विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति

चांदूर बाजार/दि.16– कर्मयोगी संत गाडगे बाबा का अंतिम श्रध्दास्थान रहने वाले श्री गाडगे महाराज संस्था श्रीक्षेत्र नागरवाडी में विधायक बच्चू कडू के विशेष प्रयास से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भक्तनिवास व सभागृह का शनिवार को लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर नागरवाडी इंद्रभुवन के शिल्पकार, संचालक बापूसाहेब देशमुख समेत आश्रमशाला के विद्यार्थी तथा कार्यक्रम में उपस्थित भजनी मंडली ने ढोलताशा व हरिनाम की गूंज में विधायक कडू समेत समारोह में उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया.

इस समय विधायक बच्चू कडू ने संत गाडगे बाबा की मूर्ति का पूजन किया तथा श्री गाडगे बाबा के निष्ठावान सेवक स्व.अच्युतराव उर्फ दादासाहेब देशमुख के स्मृति दिन पर उन्हें अभिवादन किया. इसके पश्चात भक्तों की सुविधा के लिए नए से निर्माण किए भक्त निवास का लोकार्पण विधायक कडू के हाथों किया गया. नागरवाडी इंद्रभुवन से संत गाडगे बाबा के विचार व महाराष्ट्र के शिक्षा का प्रमुख केंद्र निर्माण करेंगे, ऐसा विधायक कडू ने किया. इस अवसर पर संस्था के सर्वेसर्वा बापूसाहेब देशमुख ने समारोह में उपस्थित सभी मान्यवरों का आभार माना. इसी श्रृंखला में मुंबई के दानदाता नितिन दलवी की संकल्पना से विगत कई वर्षों से कर्मयोगी गाडगे बाबा के सेवाकार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेवकों को उपहार देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में नितिन दलवी, रामेश्वर मालपाणी,सुखदेव भुतडा, जीवन जवंजाल, प्रहार शेतकरी संगठन के प्रमुख मंगेश देशमुख, प्रा.अरविंद देशमुख, लोकनिर्माण विभाग के कृणाल पिंजरकर, मिलींद भेंडे, मंगेश खराड, ठेकेदार सुधीर जाधव,संचालक सागर देशमुख, कुणाल देशमुख, प्रकाश महात्मे, गजानन जवंजाल, पूर्व मुख्याध्यापक किशोर चौधरी, पूर्व आदर्श शिक्षक अरुण पवार, तथा संस्था के पदाधिकारी व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button