अमरावती

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में डिजीटल क्लासरूम का उद्घाटन

अमरावती/ दि. 23-स्थानीय मणिबाई हाईस्कूल में डिजीटल क्लासरूम का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में अध्यक्ष, संस्था के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा उपस्थित थे. यासकावा इंडिया प्रा. लि. कंपनी केे सीओओ तथा डायरेक्टर और विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अजय गुर्जर के सहयोग से इस डिजीटल क्लासरूम की निर्मिति की गई. उन्हीं के सहयोग पर क्लासरूम में नए डेस्ट-बेचेस भी उपलब्ध कराए गए है. कार्यक्रम के प्रास्ताविक में संस्था सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया ने बताया कि बदलते समय के अनुसार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकासार्थ डिजीटल क्लासरूम आवश्यक है. उसके लिए संस्था हमेशा प्रयासरत है. प्रमुख अतिथि अजय गुर्जर ने विद्यालय का प्रति ऋण व्यक्त किया. इस ऋण को अदा करने के उद्देश्य से मै अपने विद्यालय के दो क्लासरूम को डिजीटल कर रहा हूॅ. यह कहते हुए इस समय उन्होंने शालेय जीवन की यादों को भी ताजा किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा ने भविष्य में शैक्षणिक क्षेत्र में बडे प्रमाण में तंत्रज्ञान का उपयोग करने की जरूरत है, ऐसा कहकर ज्यादा से ज्यादा तंत्रज्ञान का इस्तेमाल शिक्षकों को अध्यापन में करे, ऐसा आवाहन किया. कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष सीए डॉ. नीलेश लाठिया, आईपीपी दिलीपभाई पोपट, कार्यकारिणी सदस्य किरणभाई आडतिया, विशेष उपस्थित सौ. हंसाबेन दिलीपभाई पोपट, मुख्याध्यापिका अंजली देव, साथ ही शाला की वर्ष 1984 की बैच के वर्गमित्र, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. संचालन झुबीन सेठ ने व आभार प्रदर्शन उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी ने किया. कार्यक्रम के लिए जुनियर कॉलेज के सभी शिक्षकों व स्टाफ ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button