प्रदेशाध्यक्ष के हस्ते जिला वॉर रुम का उद्घाटन
विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा की तैयारी
* जिलाध्यक्ष डॉ. बोंडे का मार्गदर्शन
अमरावती /दि. 2- विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तैयारी की है. जिले में न भूतो न भविष्यती यश प्राप्त करने का पार्टी का संकल्प है. ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते रविवार को ग्रामीण भाजपा के सुसज्ज जिला वॉर रुम का उद्घाटन किया गया. वॉर रुम संयोजक के रुप में सुनील सोमवंशी की नियुक्ति भी लगे हाथ कर दी गई. वें वॉर रुम प्रमुख होंगे. उनके साथ धीरज चौधरी, ऋषिकेश दुर्गे, गिरीश काले, यश गवई, वैदेही उपासने, संगीता गायकवाड, रविकिरण वाघमारे, शंतनू बांबल आदि विशेषज्ञ की टीम कामकाज देखेंगी. लोगों तक योग्य, वस्तुनिष्ठ, विश्वासार्ह्य जानकारी पहुंचाने में अच्छा उपयोग होगा, यह भरोसा पार्टी ने व्यक्त किया है.
* शासन की योजनाएं और समन्वय
भाजपा ने सुसज्जीत वॉर रुम तैयार किया है. इस समय प्रदेशाध्यक्ष को सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, शासन की सभी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाना, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और लोगों में उचित समन्वय रखना, पार्टी से मिलनेवाले निर्देशो का विविध माध्यमो में अधिकाधिक रुप से प्रचार-प्रसार करना एवं विविध बातों का अध्ययन करने और शास्त्रशुद्ध पद्धति से लोगों तक उचित जानकारी पहुंचाने भाजपा ने तैयारी की है. इसी क्रम में वॉर रुम स्थापित किया गया है.