अमरावतीमहाराष्ट्र

पूज्य सेवा मंडल कंवर नगर में दिपावली विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ

42 महिलाओं ने लगाए विविध स्टॉल

* सुहिडा सिंधी ग्रुप का महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजन
अमरावती/दि.14– स्थानीय पूज्य सेवा मंडल कंवर नगर में सुहिडा सिंधी ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय दिपावली विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. जिसमें प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन रविवार को पूज्य पंचायत कंवर नगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के करकमलों द्वारा एवं सचिव राजा नानवानी, संतोष सबलानी, बलदेव बजाज, राजेश शादी, उपाध्यक्ष अनिल आडवानी, ऑडीटर जगदीश छतवानी, इंदरलाल दीपवानी, कार्यकारिणी सदस्य मनोज चंदवानी की उपस्थिति में किया गया. इस प्रदर्शनी में घर से काम कर रही 45 महिलाओं द्वारा विविध प्रकार के स्टॉल लगाए गए. पहले ही दिन से दिपावली विशेष इस प्रदर्शनी को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला.
इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं के व्यापार को आगे बढाने के लिए ही नहीं बल्कि समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए किया गया है. महिलाएं अपना घर संभालने के साथ-साथ घर चलाने में भी मदद कर सकती है. सुहिडा सिंधी ग्रुप की ओर रिया नानवानी ने बताया कि, सुहिडा सिंधी ग्रुप का उद्देश्य समाज की महिलाओं को आगे लाना है और उन्हें यह बताया है कि, वो कितनी खास है और उसे घर के साथ-साथ खुद को निखारना भी कितना आवश्यक है.
इस अवसर पर निशा भारानी ने ग्रुप के अन्य विचारधीन प्रोजेक्ट के बारे में बताया. इस प्रदर्शनी में कपडे, गहने, चॉकलेट, हेल्दी ग्लुटन फ्री केक, चीज केक, कॉस्मेटिक, दिपावली का आयटम, न्युमरोलॉजी, क्रिस्टल्स, हेअर एक्सेसरीज, कल्याण के नमकीन, घर के बने नमकीन, बेडशीट के अलावा अन्य कई वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए है. सुहिडा सिंधी महिला सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी शहरवासियों को यहां आकर अपना योगदान देना चाहिए, ऐसा आवाहन पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से सचिव राजा नानवानी ने किया. दिपावली विशेष प्रदर्शनी की सिंधी युवा मंच अध्यक्ष सुनील डेंबला ने तारीफ करते हुए कहा कि, हमारा स्लोगन हमारा समाज, हमारी जवाबदारी की तर्ज पर सिंधी युवा मंच हर सामाजिक कार्य में सभी को सहयोग करेगा और उन्होंने सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रदर्शनी में उनके साथ सुधीर रायचंदानी, जगदीश दौलतानी, उज्वल वल्लेचा, राजा शादी, मुकेश खत्री, कपिल बख्तार, बलदेव मंधानी, अजय सोजरानी, बंटी सेवानी, संजय नानवानी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button