अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण

मानवता पर्व का भी उद्घाटन

चिखलदरा/दि.14-विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में विगत 11 वर्षों से मानवता पर्व का आयोजन किया जाता है. इस मानवता पर्व का उद्घाटन व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा का लोकार्पण 11 अप्रैल को सांसद बलवंत वानखडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष विधायक केवलराम काले, प्रमुख अतिथि राजेंद्रसिंह सोमवंशी, भास्करराव हरमकर, ज्योति नाईक व सभी पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष तथा पूर्व नप उपाध्यक्ष शेख अब्दुल, रुपेश चौबे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान चिखलदरा के तहसीलदार जीवन मोरनकर, मुख्याधिकारी विजय लोहकरे, पुलिस निरीक्षक प्रशांत मसराम, प्रमुख वक्ता प्रा. डॉ. निशा शेंडे, प्रा. डॉ.हरीश पेटकर, धर्मपाल आवले, सुनील भालेराव, मोहन चव्हाण ने मार्गदर्शन किया. चिखलदरा शहर में तक्षशिला बहुउद्देशीय महिला मंडल व क्रांतिसूर्य डॉ. बी. आर. आंबेडकर बहुउद्देशीय युवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मानवता पर्व 2025 का आयोजन किया गया. आयोजन यह 11 वर्ष होकर इसमें विशेषत: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मानवता पर्व में सही मायने में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके तहत व्याख्यान, किर्तन, नाटक, संगीत कार्यक्रम तथा विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन योगेश मनोहरे ने किया. आभार नंदाताई दामले ने माना. कार्यक्रम के आयोजन हेतु पंजाबराव नाईक, कृष्णराव वानखेडे, शामराव तायडे, अशोकराव दामले, दादाराव तायडे, राजू भालेराव सहित तक्षशिला महिला मंडल की सभी पदाधिकारी व क्रांतिसूर्य डॉ. बी.आर. आंबेडकर बहुउद्देशीय युवक मंडल के सभी पदाधिकारियों ने प्रयास किए.

Back to top button