अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. डहाके के दुर्वांकुर अस्पताल का लोकार्पण

सदगुरू डॉ. विरूपाक्ष शिवाचार्य के हस्ते

* पूर्व सांसद गुढे सहित अनेक पहुंचे बधाई देने
अमरावती/ दि.10– छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश वामन डहाके और डॉ. स्नेहल डहाके के दुर्वांकुर अस्पताल का उद्घाटन शनिवार शाम 6 बजे श्री क्षेत्र मन्मथ धाम संस्थान के वीर शैवाचार्य, वेदांताचार्य, ज्ञान तपोरत्न श्री सदगुरू डॉ. विरूपाक्ष शिवाचार्य के हस्ते किया गया. इस समय पीडीएमएमसी के पूर्व डीन डॉ. पदमाकर सोमवंशी और धुले के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे और अनेक मान्यवर उपस्थित थे. दुर्वांकुर अस्पताल में वाजिब रेट पर क्वालिटी सेवा का दावा डॉ. दंपत्ति ने किया है. रूक्मिणी नगर रोड पर बापटवाडी में, प्रदूषण बोर्ड कार्यालय के पास स्थित दुर्वांकुर अस्पताल में एक्स रे, वीडियो ब्रोंकोस्कोपी, एलर्जी टेस्ट और सभी प्रकार की आयसीयू सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध है.
डॉ. सतीश डहाके एमडी चेस्ट ने पत्नी डॉ. स्नेहल डहाके के साथ सदगुरू पूज्य डॉ. विरूपाक्ष शिवाचार्य की अगवानी की. उपरांत पूज्य सदगुरू ने अस्पताल का उद्घाटन किया और उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. पूर्व सांसद अनंत गुढे और अन्य कई मान्यवर डहाकेदंपत्ति को बधाई व शुभकामनाएं देने पहुंचे थे.

Back to top button