मोर्शी /दि. २३-जिस शाला में शिक्षा प्राप्त कर अपनी मंजिल तक पहुंचना संभव हुआ तथा जिस शैक्षणिक संस्था के कारण शैक्षणिक, सामाजिक व वैद्यकिय क्षेत्र में सफलता मिली. उस शाला के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए तथा शाला में वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को शीतल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होने के उद्देश्य से शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के पूर्व विद्यार्थी डॉ.राज सोलंके, प्रमोद वानखडे, अजय हिवसे व दिनेश सुखदेव ने करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च कर वॉटर प्यूरिफायर उपलब्ध कराया. इस संयंत्र का उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंतदादा कालमेघ, प्रा.सुभाष बन्सोड,आजीवन सदस्य नाना पाटील, भाऊराव बोबडे, एन.एस.गावंडे, प्रभाकर पाटील, अशोक पुंड, मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे, उपमुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एस.आर.ठाकरे तथा आभार प्रदर्शन प्रेमा नवरे ने किया.